आयुर्वेद में कई सालों से इस्तेमाल में ली जाने वाली अदरक हर घर की रसोई में प्रयोग होती है. विभिन्न गुणों से भरपूर अदरक खांसी, जुकाम, कमजोरी और एलर्जी रोकने व पाचनक्षमता बढ़ाने में बहुत ज्यादा उपयोगी है. अदरक पाकिस्तान आयुर्वेद की पुरानी रेसिपी है जो रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के साथ कई मौसमी रोगों से बचाती है.सामग्री: अदरक 450 ग्रा। (अच्छे से धुली और कद्दूकस), दूध 1.5किलो, चीनी 1.5 किलो, नारियल 200 ग्रा। , बादाम 200 ग्रा। , काली मिर्च 20 ग्रा। , बड़ी इलायची 20 ग्रा। .
विधि : एक कढ़ाई में धीमी आंच पर दूध गर्म करें. दूध में उबाल आने पर इसमें कद्दूकस हुई अदरक डाल दें. चमचे से धीरे-धीरे चलाएं. कुछ देर बाद इसमें बारीक कटे बादाम, घिसा हुआ नारियल व पिसी काली मिर्च और बड़ी इलायची मिलाएं. इस मिलावट के गाढ़ा होने पर चीनी डालकर दोबारा गाढ़ा होने तक धीरे-धीरे चलाएं. अच्छे से पकने व गाढ़ा होने के बाद थोड़ा ठंडा होने पर किसी कांच या स्टील के बर्तन में भर कर रख दें.
ऐसे खाएं: सुबह-शाम एक-एक चम्मच दूध के साथ लें.