आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के सांसें रोक देने वाले रोमांचक खिताबी मुकाबले में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को हरा दिया। इंग्लैंड व न्यूजीलैंड के बीच लॉर्ड्स् पर हुआ फाइनल मुकाबला टाई पर समाप्त हुआ। इसके बाद सुपरओवर खेला गया व वो भी टाई खत्म हुआ। हालांकि आईसीसी के नियम के मुताबिक ज्यादा बाउंड्री लगाने की वजह से इंग्लैंड को विजेता घोषित कर दिया। आईसीसी के इसी नियम की वजह से अब उसपर सवाल खड़े हो रहे हैं। बड़े-बड़े क्रिकेट दिग्गजों ने इंग्लैंड की जीत पर सवाल खड़े कर दिए हैं। गौतम गंभीर ने ट्वीट कर आईसीसी से पूछा कि मुझे समझ नहीं आ रहा कि इस तरह के मैच में ज्यादा बाउंड्री लगाने वाली टीम को विजेता कैसे घोषित किया जा सकता है। ये मैच टाई होना चाहिए था। मैं न्यूजीलैंड व इंग्लैंड को रोमांचक फाइनल के लिए शुभकामना देता हूं। दोनों ही टीमें विजेता हैं।
न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर स्कॉट स्टायरिस ने भी आईसीसी पर तंज करते हुए लिखा, ‘बहुत खूब आईसीसी, तुम एक मजाक हो। ‘
हिंदी कमेंट्री कर रहे पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भी लिखा कि लगातार दो फाइनल मैच गंवाए, दूसरा फाइनल कम बाउंड्री लगाने की वजह से गंवाया। न्यूजीलैंड के साथ हमदर्दी ना होना नामुमकिन है। इस टीम ने दिल जीते हैं।
मैच समरी
इंग्लैंड क्रिकेट टीम का दुनिया विजेता बनने का सपना आखिरकार बेहद नाटकीय अंदाज में 44 वर्ष बाद पूरा हो गया। इंग्लैंड ने आईसीसी दुनिया कप-2019 के फाइनल में न्यूजीलैंड को सुपर ओवर से मात दे पहली बार दुनिया विजेता का तमगा हासिल किया है व इतिहास रचा. इंग्लैंड को जीतने के लिए न्यूजीलैंड से 242 रनों की चुनौती मिली थी, लेकिन बेन स्टोक्स की नाबाद 84 व जोस बटलर की 59 रनों की पारियों के बाद भी इंग्लैंड 50 ओवरों में 241 रनों पर ऑल आउट हो गई व दोनों टीमों का स्कोर टाई रहा।
इंग्लैंड क्रिकेट टीम का दुनिया विजेता बनने का सपना आखिरकार बेहद नाटकीय अंदाज में 44 वर्ष बाद पूरा हो गया। इंग्लैंड ने आईसीसी दुनिया कप-2019 के फाइनल में न्यूजीलैंड को सुपर ओवर से मात दे पहली बार दुनिया विजेता का तमगा हासिल किया है व इतिहास रचा. इंग्लैंड को जीतने के लिए न्यूजीलैंड से 242 रनों की चुनौती मिली थी, लेकिन बेन स्टोक्स की नाबाद 84 व जोस बटलर की 59 रनों की पारियों के बाद भी इंग्लैंड 50 ओवरों में 241 रनों पर ऑल आउट हो गई व दोनों टीमों का स्कोर टाई रहा।
मैच सुपर ओवर में गया। ये वनडे इतिहास में पहला मौका था जिसका नतीजा सुपर ओवर से तय हुआ। इंग्लैंड ने सुपर ओवर में 15 रन बनाए व कीवी टीम के सामने 16 रनों का लक्ष्य रखा। सुपर ओवर में न्यूजीलैंड जीतती दिख रही थी। उसे आखिरी गेंद पर दो रन चाहिए थे लेकिन बना एक रन व स्कोर बराबर हो गया। ऐसे में इंग्लैंड को इस मैच में न्यूजीलैंड से ज्यादा बाउंड्रीज लगाने के कारण जीत मिली।