गल्फ न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, सेमीफाइनल मैच में मोहम्मद शमी को बाहर बैठाए जाने के निर्णय से रोहित शर्मा व उनके ग्रुप के साथी नाराज थे। क्योंकि शमी ने वर्ल्ड कप में जबरदस्त गेंदबाजी की थी व 4 मैचों में 14 विकेट लिए थे। वहीं रवींद्र जडेजा को वर्ल्ड कप के मैचों के दौरान नजरअंदाज किए जाने पर भी मतभेद थे। जडेजा ने बाद में सेमीफाइनल में मौका मिलने पर जबरदस्त पारी खेली थी। रोहित ने इन फैसलों पर सवाल उठाए थे।
अगर सेमीफाइनल मैच पर नजर डाली जाए तो इस तरह के दावे में सच्चाई नजर आती है। न्यूजीलैंड के विरूद्ध सेमीफाइनल मैच में जब रवींद्र जडेजा चौके-छक्के लगा रहे थे तब रोहित शर्मा ड्रेसिंग रूम से उनका उत्साह बढ़ा रहे थे।
रोहित के शतकों ने बढ़ाई कोहली की मुश्किलें
खबरों के मुताबिक जैसे-जैसे रोहित शर्मा वर्ल्ड कप में शतक ठोक रहे थे वैसे-वैसे उनके कैंप की राय मजबूत हो रही थी। गल्फ न्यूज की खबरों की मानें तो सेमीफाइनल में पराजय के बाद रोहित शर्मा के गुट ने विराट कोहली को कप्तानी से हटाने की भी बात कही, जिन्होंने अबतक कोई आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीता है। गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने भी माना था कि कुछ खिलाड़ी एक टीम यूनिट के तौर पर कार्य कर रहे हैं लेकिन वाद-विवाद में ऐसी बातें हो जाती हैं।
कप्तानी छिनने का था डर!
वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया के ऐलान से पहले ऐसी खबरें थी कि विराट कोहली को आराम दिया जा सकता है व उपकप्तान रोहित शर्मा को वनडे और टी20 के लिए कप्तान बनाया जा सकता है। पहले भी ऐसा हो चुका है जब कोहली की गैरमौजूदगी में रोहित कप्तान बनाए गए थे। लेकिन विवाद के दावों के बीच विराट कोहली ने आराम नहीं लिया। साथ ही रोहित भी विंडीज दौरे पर जा रहे हैं।
अगर रोहित की कप्तानी में विंडीज में टीम इंडिया वनडे और टी20 सीरीज जीतने में सफल होती तो उन्हें स्थायी कप्तान बनाने का दावा मजबूत हो जाता। वर्ल्ड कप के बाद वैसे भी भिन्न-भिन्न फॉर्मेट के लिए अलग कप्तान बनाए जाने की खबरें चल रही थी।
रोहित व कोहली का कप्तानी रिकॉर्ड
रोहित ने कोहली की गैरमौजूदगी में जब भी कप्तानी की है तो टीम इंडिया को बहुत ज्यादा कामयाबी मिली है। उन्होंने अभी तक 15 इंटरनेशनल टी20 मैचों में कप्तानी की है व इनमें इंडिया ने 12 जीते व 3 हारे हैं। उनकी कप्तानी में इंडिया ने श्रीलंका व वेस्ट इंडीज को हराया। बाद में श्रीलंका में खेली गई निदाहास ट्रॉफी भी इंडिया ने रोहित की कप्तानी में ही जीती थी। वहीं वनडे में रोहित 9 बार कप्तान बने हैं व 8 मैच जीते हैं। इस तरह दोनों फॉर्मेट में उनका रिकॉर्ड 80 फीसदी के करीब है।
विराट कोहली ने अभी तक 77 मैचों में टीम इंडिया का नेतृत्व किया है व इनमें से 56 जीते व 19 हारे हैं। उनका वनडे में जीत का फीसदी 74.34 का है। वहीं टी20 मैचों में उनकी कप्तानी में हिंदुस्तान ने 22 में से 12 मैच जीते व 9 हारे हैं। इसमें उनका जीत का फीसदी 57.14 का है।