Breaking News

लड़कों को लेकर अक्सर लड़कियों के दिमाग में रहती है ऐसी गलत बातें

लड़के और लड़कियों की दुनिया एक दूसरे के लिए असमंजस भरी होती हैं। खासतौर पर एक दूसरे की आदतों को लेकर लंबे समय तक दोनों अंजान रहते हैं। ऐसे में दोनों ही एक दूसरे के प्रति कई तरह की सही-गलत धारणाएं बनाते हैं। इन धारणाओं में कई बार सच्चाई होती है तो कई बार जानकारी का अभाव। बहरहाल, आइए आपको बताते हैं उन बातों के बारे में जो अक्सर लड़कियां लड़कों के बारे में सही मान लेती हैं, जबकि ऐसा होता नहीं है।


तो आइए जानते हैं विस्तार से-
1-अधिकतर लड़कियां यह सोचती हैं कि लड़के भावुक नहीं होते हैं और वह हर परिस्थितियों में आसानी से संभल जाते हैं परंतु ऐसा गलत है बहुत सी ऐसी परिस्थितियां होती हैं जिसमें पुरुष बाहर से तो खुश दिखाई देते हैं परंतु अंदर से टूट जाते हैं। 2-अगर बात करें लड़कों की तो भावनात्मक रूप से वह लड़कियों से ज्यादा मजबूत होते हैं परंतु जब उनका कोई प्रिय उनसे दूर हो जाता है तो वह मानसिक और भावनात्मक रूप से टूट जाते हैं।
3-अगर बात की जाए पुरुषों की तो वह सामान्य जीवन में होने वाली झगड़ों को नजरअंदाज कर देते हैं लेकिन अगर उन्हें कोई बात बुरी लग जाए तो वह उसे जल्दी भूलाते भी नहीं है।

About News Room lko

Check Also

रिश्ते में पार्टनर कर रहा आपका इस्तेमाल, इन बातों से करें पहचान

कई बार आप किसी रिश्ते में तो होते हैं लेकिन आपको खुशी या सुकून नहीं ...