नई दिल्ली। बुनियादी ढांचा क्षेत्र की कंपनी लार्सन एंड टुब्रो की बिजली कारोबार इकाई को दामोदर घाटी निगम से अहम ऑर्डर मिला है। कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसे दामोदर घाटी निगम के तीनों बिजली संयंत्रों में ‘फ्यूल गैस डी-सल्फराइजेशन’ प्रणाली स्थापित करने का ऑर्डर मिला है।
यह प्रणाली दुर्गापुर इस्पात तापीय विद्युत संयंत्र, मेजिया तापीय विद्युति संयंत्र और रघुनाथपुर तापीय विद्युत संयंत्र में स्थापित की जानी हैं। फ्यूल गैस डी-सल्फराइजेशन प्रणाली से जीवाश्म ईंधन पर चलने वाले बिजली संयंत्रों में ईंधन वाली गैस से सल्फर डाइऑक्साइड को अलग किया जाता है।
कंपनी को यह ऑर्डर इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) के तहत पूरा करने हैं। कंपनी ने इन ऑर्डर का मूल्य नहीं बताया है लेकिन उसने इन्हें ‘अहम’ श्रेणी में रखा है जिसके तहत 1,000 करोड़ रुपये से 2,500 करोड़ रुपये तक के ठेके शामिल होते हैं।