इन दिनों समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व आजमगढ़ से सांसद अखिलेश यादव का कुछ अता-पता नहीं है। लोक सभा चुनाव के बाद वे सिर्फ 3 बार ही संसद पहुंचे हैं।एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के अनुसार जब वे उनके लखनऊ स्थित आवास पर पहुंचे तो वहां उपस्थित कर्मचारियों ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया। वहीं पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने उनके दिल्ली में होने की संभवना जताई।सांसद पद की शपथ लेने के बाद से अखिलेश यादव अब तक कुल तीन दिन ही सदन में आए हैं। संसद के बाहर जब उनकी पार्टी के कुछ नेताओं से उनके बारे में जानकारी मांगी गई तो एक अलग ही जवाब मिला। नेताओं ने बताया कि वे किसी व्यक्तिगत कार्य से देश से बाहर गए हुए हैं व बुधवार को आ जाएंगे।
आपकी जानकारी के लिए बता दें की बीएसपी प्रमुख मायावती ने समाजवादी पार्टी से गठबंधन तोड़ने के बाद कई बैठकें कर चुकीं हैं व उपचुनाव की तैयारियों में व्यस्त हैं। वहीं इस मुद्देमें अखिलेश की क्या रणनीनीति क्या होगी इसका पार्टी कार्यकर्ताओं का अब भी इंतजार है।