पाकिस्तान के न्यूज़ चैनल ‘बोल’ के एंकर मुरीद अब्बास की मंगलवार रात गोली मारकर मर्डर कर दी। पुलिस ने बताया कि कराची के खैबन-ए-बुखारी इलाके में कैफे के पास मुरीद वउसके दोस्त का एक शख्स से टकराव हुआ था। इसके बाद उस शख्स ने मुरीद व उसके दोस्त को गोली मार दी। एंकर को गोली मारने के बाद हमलावर ने खुद को भी गोली मार ली। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान आतिफ जमां के तौर पर हुई है। जिसने एंकर पर एक सफेद रंग की कार के भीतर से गोली चलाई थी। डीआईजी शरजील खराल का बोलना की पत्रकार का पैसे को लेकर किसी आदमी से टकराव था। आरोपी ने एंकर को कई गोलियां मारी थी, उसके सीने व पेट में गोलियां लगी थी।
एंकर के दोस्त की भी गोली लगने से मौत
शरजील खराल ने बताया कि इस घटना में अब्बास के दोस्त खीजर हयात को भी दो गोलियां लगीं। जिसके बाद उसे एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौद हो गई।
आरोपी ने खुद को भी मारी गोली
घटना के बाद पुलिस आरोपी को अरैस्ट करने उसके घर पहुंचे तो उसने खुद को भी गोली मार ली। आरोपी के सीने में गोली लगी है। जख्मी हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत बहुत ज्यादा गम्भीर बताई जा रही है।
मृतक की पत्नी भी हैं एंकर