Breaking News

शाहरुख खान को इस खास मकसद के लिए तीसरी बार किया गया सम्मानित…

सुपरस्टार शाहरुख खान को ऑस्ट्रेलिया के प्रतिष्ठित ला ट्रोब विश्वविद्यालय ने डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान दी है। अभिनेता को यह उपाधि शुक्रवार को यहां प्रदान की गई और इसका मकसद उनके द्वारा वंचित बच्चों की मदद करने और एमईईआर फाउंडेशन के जरिए महिला सशक्तिकरण के लिए किए गए उनके काम को पहचान देना था। इसके अलावा उन्हें यह डिग्री मनोरंजन उद्योग में दिए गए उनके योगदान के लिए दिया गया।

शाहरुख (53) ने यहां एक समारोह के दौरान दर्शकों से कहा कि “यह पुरस्कार उसके लिए नहीं है जो एमईईआर फाउंडेशन ने किया है, बल्कि यह पुरस्कार उन महिलाओं के साहस को दिया गया है जो अन्याय, गैरबराबरी और निर्दयता के खिलाफ खड़ी होती हैं।” शाहरुख यहां भारतीय फिल्म महोत्सव-मेलबर्न के 10वें संस्करण के मौके पर शहर में आए हुए हैं। वहीं इस विश्वविद्यालय के चांसलर ने कहा कि संस्थान का भारत के साथ विशेष रिश्ता है। इस मौके पर अभिनेता को कोकाबुरा क्रिकेट बैट भी दिया गया। इस मौके पर विश्वविद्यालय ने शाहरुख खान को ‘ला ट्रोब यूनिवर्सिटी रिसर्च स्कॉलरशिप’ की भी घोषणा की।

About Samar Saleel

Check Also

तत्क्षण मर्डर मिस्ट्री के साथ प्रेम कहानी भी

लखनऊ। हिंदी सिनेमा जगत नित नये प्रयोग के लिए जाना जाता है। इसी क्रम में ...