Breaking News

नगर निगम : आज राजा बाज़ार और श्रीराम टॉवर समेत 5 अन्य जगहों पर चला अतिक्रमण हटाओ अभियान

लखनऊ। उ.प्र. शासन के आदेशानुसार नगर निकायों में नगरीय सुविधाओं के स्तरोन्नयन एवं शहरों को सुन्दर बनाये जाने की योजना के अंतर्गत लखनऊ शहर में नगर आयुक्त के निर्देशानुसार समस्त मुख्य मार्ग, फुटपाथ, सार्वजनिक स्थलों से अतिक्रमण को विशेष अभियान चलाकर हटाया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत अतिक्रमणकर्ताओं को नोटिस तथा लाउडस्पीकर/माईक द्वारा पूर्व सूचित करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

इस क्रम में आज जोनवार हुई कार्यवाही निम्नवत है-

जोन-1: क्षेत्रान्तर्गत श्रीराम टॉवर, अशोक मार्ग से कृषि भवन से होते हुये राणा प्रताप मार्ग नेशनल कॉलेज तक अतिक्रमण अभियान चलाया गया। जिसमें 01 ट्रक सामान जब्त किया गया। अवैध 24 अस्थाई अतिक्रमण हटाने के साथ 8 चार पहिया वाहन और 03 दो पहिया वाहनों को रोड से हटाया गया, 7 वेण्डरों को हटाया गया तथा 05 वेण्डरों को वेण्डिंग जोन में बैठाया गया एंव 03 चौराहा को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। उक्त अभियान राजेश सिंह, जोनल अधिकारी, अनूप कुमार, अधीक्षक (प्रवर्तन) के नेतृत्व में चलाया गया जिसमें पुलिस विभाग की टीम के अतिरिक्त राजस्व निरीक्षक राजेश पाण्डेय, धनवीर सिंह, राजा भैय्या, विशाल श्रीवास्तव, प्रवर्तन दल सहित 296 विभाग की टीम उपस्थित रही।

जोन-2: क्षेत्र में राजाबाजार वार्ड में मेडिकल कॉलेज चौराहें सें रूमी दरवाजें तक कें क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओं अभियान चलाया गया, अभियान के तहत 4 चौराहों कों अतिक्रमण मुक्त करातें हुए 21 अस्थायी अतिक्रमण हटायें गयें एवं 13 वेंडरों कों शिफ्ट कराने की कार्यवाही की गयी। उक्त अभियान जोनल अधिकारी जोन-2 के नेतृत्व में अरुण कुमार चौधरी, कर अधीक्षक चन्द्र शेखर यादव एवं 296 टीम की उपस्थिति में चलाया गया।

जोन-3: क्षेत्रान्तर्गत हनुमान सेतु से आई०टी० चौराहा, कपूरथला चौराहा एवं मस्जिद के सामने होते हुए चन्द्रशेखर पार्क एवं 4 नम्बर चौराहा पर किये गये 25 अस्थायी अतिक्रमण हटाये गए। उक्त अभियान जोनल अधिकारी अम्बी बिष्ट के नेतृत्व में जय प्रकाश – कर अधीक्षक, विवेक मिश्रा, सनी श्रीवास्तव – राजस्व निरीक्षक की उपस्थिति में 296 टीम की उपस्थिति में चलाया गया।

जोन-4: क्षेत्रान्तर्गत लोहिया चौराहे से अम्बेडकर चौराहा, सी०एम०एस० चौराहा से मनोज पण्डे चौराहा, पत्रकार पुरम चौराहा से हुसड़िया चौराहा के आस पास अतिक्रमण विरोधी / गन्दगी फैलाने वालो के खिलाफ मइकिंग द्वारा स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया अतिक्रमण अभियान में 2 ठेला, 125 पोटर, बेनर, पम्पलेट व 1 ट्रक सामान को जब्त किया गया। उक्त अभियान जोनल अधिकारी जोन-4 के नेतृत्व में अजीत राय कर अधीक्षक, देवी शंकर दुबे, आशीष कुशवाहा राजस्व निरीक्षक, एवं 296 टीम अन्य स्टाप एवं समस्त सफाई एवं खाद्य निरीक्षक व प्रवर्तन दल एंव पुलिस व पीएसी बल की उपस्थिति में चलाया गया।

जोन-5: क्षेत्रान्तर्गत आलमबाग चौराहे से चन्दर नगर मार्केट होते हुए टेड़ी पुलिया तक अभियान चलाया गया। अभियान में 08 अस्थायी प्रकार के अवैध अतिक्रमण, ठेला-ठेलिया व होर्डिंग बैनर इत्यादि हटाया गया साथ ही चौराहे को अतिक्रमण मुक्त कराया गया ।
उक्त अभियान जोनल अधिकारी जोन-5 सुजीत कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में संजय भारती – कर अधीक्षक, अनुज गौड़ – राजस्व निरीक्षक, मो अयूब लिपिक, पुलिस बल व प्रवर्तन दल ( 296 ) के कर्मचारियों के साथ चलाया गया।

जोन-7 क्षेत्रान्तर्गत टेढ़ीपुलिया से गुलाचीन मन्दिर होते हुये मामा चौराहे तक अतिक्रमण अभियान चलाकर लगभग 120 अस्थाई अतिक्रमण हटाये गये तथा 145 अवैध प्रचार सामग्री बैनर, पोस्टर व होर्डिंग हटायी गयी मौके पर अतिक्रमणकर्ता / गन्दगी करने वालो से धनराशि रू०-2000.00 का जुर्माना वसूल किया गया तथा 01 ट्रक सामान जब्त किया गया। उक्त कार्यवाहीं अधोहस्ताक्षरी के नेतृत्व में कर अधीक्षक राजू कुमार’ राजस्व निरीक्षक शिवेन्द्र मिश्रा, धनंजय कुमार विश्वकर्मा, प्रभाकर दयाल, उदय त्रिपाठी व राहुल यादव एवं नगर निगम, जोन-7 296 टीम एवं अन्य स्टॉफ की उपस्थिति में सम्पादित की गयी।

जोन-8: क्षेत्रान्तर्गत रजनीखण्ड से साउथ सिटी तक एवं उत्तरठिया अण्डरपास से डेन्टल तक अतिक्रमण विरोधी / गंदगी के विरूद्ध अभियान चलाया गया। जोन-8 के निर्धारित अतिक्रमण रोस्टर के अनुसार विशेष अतिक्रमण अभियान में अवैध 02 गुमटी, 02 ठेले व 45 पोस्टर, होल्डिंग्स, बैनर तथा 01 ट्रक अस्थाई सामान जब्त किया गया तथा रू. 3500 / जुर्माना वसूला गया। उक्त अभियान अधोहस्ताक्षरी के नेतृत्व में कर अधीक्षक आरएस कुशवाहा के साथ जेडएसओ राजेश झा, राजस्व निरीक्षक सौरभ त्रिपाठी एवं नगर निगम जोन-8 की प्रवर्तन (296) टीम व ईटीएफ टीम के साथ अन्य स्टॉफ की उपस्थिति में अभियान चलाया गया।

About reporter

Check Also

बड़ौत में विजय संकल्प रैली में पहुंचे जयंत और पत्नी चारू चौधरी, मंच से जमकर गरजे सीएम योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ और रालोद अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह के साथ ही चारू चौधरी आज ...