Breaking News

सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन हरे निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स में आई 83 अंको की बढ़त

सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को दिनभर के कारोबार के बाद को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 83.88 अंकों की बढ़त के बाद 37481.12 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी 28.40 अंकों की बढ़त के बाद 11113.80 के स्तर पर बंद हुआ.

ऐसा रहा महान शेयरों का हाल

दिग्गज शेयरों की बात करें, तो दिनभर के कारोबार के बाद इंडसइंड बैंक, यस बैंक, आईओसी, टाटा स्टील  हीरो मोटोकॉर्प के शेयर हरे निशान पर बंद हुए. वहीं गिरावट वाले महानशेयरों की बात करें तो इनमें जी एंटरटेनमेंट, एक्सिस बैंक, भारती एयरटेल, टाइटन कंपनी  भारती इंफ्राटोल के शेयर शामिल हैं.

लाल निशान पर खुला था बाजार

शुरुआती कारोबार में शेयर मार्केट लाल निशान पर खुला था. सेंसेक्स 208.10 अंकों की गिरावट के साथ 37189.14 के स्तर पर खुला था. निफ्टी की बात करें, तो 65.60 अंकों की गिरावट के बाद निफ्टी 11019.80 के स्तर पर खुला था.

मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुआ था बाजार

मंगलवार को सेंसेक्स 289.13 अंकों की गिरावट के बाद 37397.24 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 103.80 अंकों की गिरावट के बाद 11085.40 के स्तर पर बंद हुआ था.

मुनाफावसूली से सोने का वायदा भाव टूटा

कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार घटाने से बुधवार को सोने का वायदा भाव 0.08 प्रतिशत टूटकर 34,501 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया. विश्लेषकों ने बोला कि भागीदारों द्वारा मुनाफा काटने से वायदा कारोबार में सोना निर्बल हुआ.
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोने का अगस्त अनुबंध 28 रुपये या 0.08 प्रतिशत के नुकसान से 34,501 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया. इसमें 7,724 लॉट का कारोबार हुआ.वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.02 प्रतिशत के नुकसान से 1,431.10 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था.

कमजोर मांग से चांदी का वायदा भाव नीचे

हाजिर मार्केट की निर्बल मांग से बुधवार को चांदी का वायदा भाव 0.55 प्रतिशत के नुकसान से 41,342 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया.

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी का सितंबर अनुबंध 228 रुपये या 0.55 प्रतिशत के नुकसान से 41,342 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया. इसमें 18,356 लॉट का कारोबार हुआ.इसी तरह चांदी का दिसंबर आपूर्ति वाला अनुबंध 95 रुपये या 0.22 प्रतिशत के नुकसान से 42,225 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया. इसमें 1,360 लॉट का कारोबार हुआ.

About News Room lko

Check Also

चार दिन की गिरावट के बाद बाजार ने की वापसी; सेंसेक्स 599 अंक चढ़ा, निफ्टी 22100 के पार

घरेलू शेयर बाजार में चार दिनों की गिरावट के बाद हफ्ते के आखिरी कारोबारी हरियाली ...