Breaking News

समय रहते समझें हम सब वृक्षों का महत्व- विवेक अग्रवाल

फ़िरोज़ाबाद: बढ़ती ग्लोबल वॉर्मिंग को देखते हुये अखिल भारतीय वैश्य महासंगठन द्वारा फल वितरण और वृक्षारोपण का कार्यक्रम जिला अस्पताल में संगठन के प्रदेश सचिव यतेन्द्र मोहन गुप्ता के जन्मदिन के मौके पर आयोजित किया गया।
इस दौरान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विवेक अग्रवाल ने कहा आज प्रदेश सचिव यतेन्द्र मोहन गुप्ता जी का जन्मदिन था कुछ अच्छा संदेश देते हुए इन्होंने अपनी इच्छा जाहिर की थी। इस पर संगठन ने जिला अस्पताल में फल वितरण और वृक्षारोपण कार्यक्रम किया। बताया कि वृक्षों का जीवन मे बड़ा महत्व हैं वृक्ष से ही फल आते हैं इन्ही से हमें ताजी सांस मिलती है।
ग्लोबल वार्मिंग को कम करने में भी अहम भूमिका निभाते हैं इसलिये समय रहते इसका महत्व समझें और हर कोई वृक्ष लगाएं इसी उद्देश्य के साथ वृक्षारोपण और फल वितरण के साथ प्रदेश सचिव का जन्मदिन मनाया गया। इस दौरान नीतीश अग्रवाल जैन, भाजपा महानगर अध्यक्ष कन्हैयालाल गुप्ता, अमित गुप्ता सहित काफी संख्या में पदाधिकारी मौजूद रहे।  रिपोर्ट- फरमान बबलू

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...