Breaking News

सांसद नुसरत जहां को कपड़ो और मांग में सिन्दूर को लेकर किया गया ट्रोल,पढ़े पूरी ख़बर…

तृणमूल कांग्रेस पार्टी सांसद नुसरत को आप सभी जानते ही हैं  उन्होंने हाल ही में अपने ब्यॉयफ्रेंड निखिल जैन से विवाह कर ली है आप सभी को यह भी बता दें कि विवाह के बाद 25 जून को नुसरत पहली बार संसद पहुंचीं  उन्होंने शपथ ली जो सभी के लिए दंग कर देने वाली रही क्योंकि इस दौरान उनका लुक सभी को अच्छा लगा जी हाँ, इस दौरान उनकी मांग का सिंदूर  वन्दे मातरम चर्चा का विषय बना  आपको याद होगा कि पहले नुसरत चुनाव जीतने के बाद जब पहली बार संसद पहुंचीं थीं तो उन्हें उनके कपड़ों को लेकर ट्रोल किया गया था वहीं शपथ के दौरान नुसरत मांग में सिंदूर, हाथ में मेहंदी, लाल चूड़ा  साड़ी… भारतीय स्टाइल में संसद पहुंचीं  इस बार नुसरत अपनी मांग में भरे सिंदूर को लेकर लोगों के निशाने पर आईंजी हाँ, अब लोगों का बोलना था कि नुसरत एक मुस्लिम महिला हैं तो वो सिंदूर कैसे लगा सकती हैं आप सभी जानते ही हैं कि मुस्लिम महिलाएं मांग में सिंदूर नहीं भरती हैं ऐसे में मांग में सिंदूर देख नुसरत से ये सवाल किया जा रहा था कि ”क्या उन्होंने अपना धर्म बदल लिया है ” अब इस मुद्दे पर नुसरत ने बोला कि ”वो इस मुद्दे पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहतीं ” उन्होंने कहा, ”वो जन्म से इस्लाम को मानती आई हैं  हमेशा इस्लाम को मानेंगी लेकिन विवाह के बाद वो अपने पति के घर के रीति रिवाज़ों को भी अनुसरण करेंगी ”

आप सभी को यह भी बता दें कि ब‍िजनेसमैन न‍िख‍िल जैन संग 19 जून को टर्की के बोडरम स‍िटी में विवाह की है  विवाह में व्यस्तता के चलते नुसरत जहां संसद सत्र के पहले द‍िन शपथ लेने नहीं पहुंच सकी थीं वहीं नुसरत ने निखिल से 2 रीति रिवाजों के साथ विवाह की जिनमे हिंदू धर्म के साथ-साथ क्रिश्चियन विधि भी शामिल रही

About News Room lko

Check Also

‘महायुति के प्रति मतदाताओं के लगाव से वोट प्रतिशत में हुई वृद्धि’, फडणवीस का सरकार बनाने का दावा

मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी ...