Breaking News

सुबह उठते ही बॉडी स्ट्रेचिंग करने से हमारे शरीर को मिलता है यह लाभ

आज के समय में जब रात को देर से सोते हैं तो प्रातः काल आँख भी नहीं खुलती ऐसे में आपको कुछ टिप्स अपनाने की आवश्यकता है लेकिन अगर आप हर दिन उठने से पहले कुछ स्ट्रेचिंग अभ्यास करें तो इससे आपको कई तरह के फायदा होते हैं बॉडी का स्ट्रेच होना बहुत जरुरी है जिससे आपके हाथ पैर  बॉडी एक्टिव हो जाते हैं स्ट्रेचिंग के जरिए न सिर्फ शरीर में रक्त का प्रवाह बेहतर होता है, बल्कि इससे शरीर में होने वाले दर्द से भी राहत मिलती है आज हम आपको इसके कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं

आपको बता दें, फिगर-फोर स्ट्रेच आपके कूल्हे, जोड़ों, जांघों  ग्लूट्स के लिए फायदेमंद होता है इसको करने के लिए अपने बाएं घुटने को मोड़ें  उसके बाद दाएं पैर को बाएं पैर के घुटने पर रखें फिर अपने बाएं घुटने को दोनों हाथों से पकड़ें  छाती की तरफ खिंचें इससे आपके जोड़ भी खुल जाते हैं  दिनभर आप एक्टिव बने रहते हैं

इसके अतिरिक्त स्पाइन ट्विस्ट स्ट्रेच आपके स्पाइन में होने वाले खिंचाव को अच्छा करने के लिए बेहतर विकल्प होता है इस स्ट्रेच को करने के लिए, अपने दोनों घुटनों को एक साथ रखें  अपने अपर बॉडी को सीधा रखते हुए अपने दोनों घुटनों को बेड के दाएं तरफ रखें इसके बाद अपने बाएं घुटने को अपने दाएं हाथ से पकड़ें  अपनी गर्दन को बाएं तरफ घुमाएंइस अवस्था में 10 सेकंड तक रहें

About News Room lko

Check Also

रिश्ते में पार्टनर कर रहा आपका इस्तेमाल, इन बातों से करें पहचान

कई बार आप किसी रिश्ते में तो होते हैं लेकिन आपको खुशी या सुकून नहीं ...