![](https://farkindia.org/wp-content/uploads/2019/06/suhana-khan-will-make-your-day-with-her-beautiful-smile-644x362.jpg)
सोशल मीडिया पर यूजर्स लगातार सवाल पूछ रहे हैं कि सुहाना क्लीनिक में क्यों गई थीं. इस वीडियो को वीरल भिवानी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीरल ने सुहाना की इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि सुहाना खान स्नैप्ड एट क्लीनिक.
एक उपभोक्ता ने सुहाना के वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- तुम्हे अस्पताल जाने की आवश्यकता क्या है चिकित्सक क्या एक कॉल पर तो पूरा अस्पताल तुम्हारे घर आ जाएगा.सुहाना के फैंस को अब उनके बॉलीवुड डेब्यू का इंतजार है.
बता दें कि सुहाना कुछ दिन पहले अपनी दोस्त की विवाह में नजर आई थीं. विवाह के फंक्शन में सुहाना ने हाथों में मेहंदी लगाई थी. साड़ी पहने सुहाना की तस्वीरों को फैंस ने बहुत पसंद किया था. खबरों की मानें तो सुहाना को एक्टिंग में इंट्रेस्ट है व वो जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू कर सकती हैं.