Breaking News

सूरजपुर जिले में कुएं से हुआ जहरीली गैस का रिसाव,दो युवकों की हो गई मृत्यु 

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में दो युवकों की मृत्यु हो गई है बताया जा रहा है कि युवक कुएं में गिरे मवेशी को बचाने उतरे थे इसी दौरान दम घुटने से युवकों की मृत्यु हो गई एक घायल युवक को बड़ी मशक्कत से बाहर निकाला गया है वैसे कुएं से दोनों युवकों के मृत शरीर को बाहर निकालने रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है पुलिस  प्रशसान की टीम मौके पर उपस्थित है वैसे कुएं से लोगों को निकालने का कार्य किया जा रहा है 

कुएं से हुआ जहरीली गैस का रिसाव
घटना रविवार रात तकरीबन 11 बजे की बताई जा रही है रामनगर इलाके के एक कुएं में मवेशी के गिरने की सूचना सामने आई सूचना मिलते ही मवेशी का मालिक अपने साथ कुछ युवकों को लेकर कुएं से उन्हे निकालने पहुंचा मवेशी को कुएं से निकालने तीन युवक कुएं में उतरे बताया जा रहा है कि उसी दौरान कुएं से जहरीले गैंस का रिसाव होने लगा गैंस के कारण युवकों का दम घुटने लगा इस वजह से दो लोगों की मृत्यु हो गई वहीं शख्स कुएं में उतरने की प्रयास कर रहा था लेकिन आकस्मित उसका भी दम घुटने लगा दशा संभालते हुए ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत से उसे बाहर निकाला बताया जा रहा है कि उस युवक की हालत गंभीर बनी हुई है युवक रामनगर गांव के पतरापारा के बताए जा रहे है वैसे विश्रामपुर पुलिस  प्रशासन की टीम मौके पर है  युवकों को कुएं से निकालने रेस्क्यू ऑपरेशन चल रही है  

 

About News Room lko

Check Also

महाराष्ट्र में चल रहे मोदी तूफान के सामने तिनके की तरह उड़ जाएगा उद्धव सेना, कांग्रेस और एनसीपी शरद पवार गठबंधन- डॉ दिनेश शर्मा

मुंबई। उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री सांसद डॉ दिनेश शर्मा ने कहा महाराष्ट्र में भाजपा ...