Breaking News

सेंसेक्स 383 अंक की गिरावट के साथ 38970 पर बंद, टाटा मोटर्स का शेयर 7% लुढ़का

 स्थिर सरकार बनने की उम्मीद में शेयर मार्केट में सोमवार को जमकर खरीदारी हुई. सेंसेक्स 1421.90 अंक की बढ़त के साथ 39,352.67 पर बंद हुआ. यह अब तक का रिकॉर्ड क्लोजिंग स्तर है. इस तेजी से निवेशकों को 5.33 लाख करोड़ रुपए का लाभ हुआ. बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का बाजार कैप इतना बढ़कर 1,51,86,312.05 करोड़ रुपए हो गया. शुक्रवार को 1,46,58,709.68 करोड़ था.

सोमवार को कारोबार के दौरान सेंसेक्स 1482 प्वाइंट के उछाल के साथ 39,412.56 तक पहुंचा. निफ्टी की क्लोजिंग 421.10 अंक ऊपर 11,828.25 के रिकॉर्ड (क्लोजिंग) स्तर पर हुई. इंट्रा-डे में 438 प्वाइंट चढ़कर 11,845.20 तक पहुंचा था. रविवार को जारी 10 में से 9 एग्जिट पोल्स में एनडीए को स्पष्ट बहुमत का अनुमान जताया गया है. इससे निवेशकों को स्थिर सरकार बनने की उम्मीद है. नतीजे 23 मई को आएंगे.

एनएसई के सभी 11 सेक्टर इंडेक्स में बढ़त

सेंसेक्स के 30 में से 28  निफ्टी के 50 में से 45 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए. एनएसई पर अडानी पोर्ट्स 11%  इंडिया बुल्स का 10.62% फायदे में रहा. एनएसई के सभी 11 सेक्टर इंडेक्स बढ़त में रहे.

निफ्टी के टॉप-5 गेनर

शेयर बढ़त
अडानी पोर्ट्स 10.99%
इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस 10.62%
इंडसइंड बैंक 8.77%
एसबीआई 8.32%
टाटा मोटर्स 7.15%

निफ्टी के टॉप-5 लूजर

शेयर गिरावट
डाक्टर रेड्डी 5.50%
जी एंटरटेनमेंट 3.00%
बजाज ऑटो 0.82%
टेक महिंद्रा 0.76%
इन्फोसिस 0.36%

बाजार में आगे भी तेजी के आसार: विश्लेषक

रिलायंस सिक्योरिटीज के हेड (रिसर्च), नवीन कुलकर्णी का बोलना है कि एग्जिट पोल मार्केट की उम्मीदों से बेहतर रहे. बाजार में आगे भी तेजी रहने की उम्मीद है. लेकिन, कंपनियों के तिमाही नतीजे, अर्थव्यवस्था  अंतर्राष्ट्रीय मोर्चे पर चुनौतियां भी हैं. कुलकर्णी के मुताबिक इन्फ्रास्ट्रक्चर  बैंकिंग सेक्टर के शेयर अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं.

रुपया 49 पैसे मजबूत

डॉलर के मुकाबले रुपया 49 पैसे मजबूत होकर 69.74 पर बंद हुआ. 18 मार्च के बाद यह एक दिन की सबसे ज्यादा बढ़त है. शुक्रवार को रुपये की क्लोजिंग 70.23 पर हुई थी.

 

About News Room lko

Check Also

इंडिगो ने चौड़े आकार के 30 ए350-900 विमानों का ऑर्डर दिया, फिलहाल सिर्फ पतले विमान हैं कंपनी के पास

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने चौड़े आकार के 30 ए350-900 विमानों का ऑर्डर ...