Breaking News

सेना के जवान ने की सगाई,फिर किया विवाह करने से इन्कार,जाने क्या हैं पूरा मामला…

हाल ही में क्राइम का एक मुद्दा बैतूल जिले के शाहपुर से सामने आया है इस मुद्दे में थाना क्षेत्र की एक युवती के साथ सेना के जवान ने सगाई कर शारीरिक संबंध बनाए  इसके बाद विवाह से इंकार कर दिया इस मुद्दे में युवती ने थाने में आरोपित सेना के जवान के विरूद्ध बलात्कार का मुद्दा पंजीकृत कराया है

खबरों के मुताबिक़ पुलिस के अनुसार पीड़िता की विवाह सेना के जवान हीरालाल कास्दे निवासी चकपुरा जिला होशंगाबाद से विवाह तय हुई इस मुद्दे में मिली खबरों के अनुसार दोनों की जनवरी में सगाई भी हुई  इसके बाद आरोपित युवती के घर गया, जहां उसने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए इस मुद्दे में दोनों की अप्रैल में विवाह होने वाली थी  हीरालाल बिहार में सेना में पदस्थ है

खबरें यह भी आईं कि शारीरिक संबंध बनाने के बाद जवान ने विवाह से इंकार कर दिया इस मुद्दे में युवती के परिजन थाने में शिकायत करने से भी भय रहे थे, लेकिन परिजनों ने शाहपुर थाने पहुंच आरोपित पर मुद्दा पंजीकृत कराया ख़बरों के मुताबिक़ यह पहला मुद्दा नहीं है इसके पहले कई ऐसे मुद्दे सामने आ चुके हैं जो दंग कर देने वाले रहे हैं

About News Room lko

Check Also

मध्य कमान हिंदी वाद-विवाद एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता (क्लस्टर-3) का भव्य समापन, एपीएस एलबीएस मार्ग और जनरल बीसी जोशी एपीएस पिथौरागढ़ ने जीते खिताब

लखनऊ,10 जुलाई 2025। मध्य कमान हिंदी वाद-विवाद एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता (क्लस्टर-3) (Central Command Hindi Debate ...