Breaking News

सोने के दाम में आया जबरदस्त उछाल जिसके बाद लोगो के बीच बढ़ा रिसाइकल का क्रेज

पिछले दिनों इंटरनेशनल बाजार में में तेजी आने से घरेलू मार्केट में 24 कैरेट गोल्ड का रेट 40,000 रुपये प्रति 10 ग्राम (जीएसटी समेत) के स्तर के पार चला गया था इसके साथ में भी जबरदस्त उछाल आया था एक महीने के दौरान में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है, ऐसे में घरेलू मार्केट में सोने की बिक्री में भी गिरावट आई है रेट महंगा होने से लोगों के बीच गोल्ड को रिसाइकल (पुराने सोने से नयी ज्वैलरी बनवाना) कराने का क्रेज तेजी से बढ़ा है अभी सोना अपने हाई लेवल से गिरकर 38656 के स्तर पर  चांदी 46742 प्रति किलोग्राम के स्तर पर बनी हुई है

अभी भी निवेश किया तो होने कि सम्भावना है फायदा
ज्वेलर्स फेडरेशन के अध्यक्ष राकेश शेट्टी ने बताया कि भाव महंगा होने से सोने की रिसाइक्लिंग में 70 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है जबकि बिक्री में 65 फीसदी की गिरावट आई है शेट्टी ने बताया कि मौजूदा भाव ज्यादा होने के कारण लोग पहले से रखे सोने पर मेकिंग चार्ज देकर उससे अपने पसंद के गहने बनवाने लगे हैंउन्होंने बोला कि दीपावली तक सोने का भाव 41,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है ऐसे में सोने में निवेश अभी भी लाभकारी साबित होने की पूरी आसार है

घरों में रखे सोने की रिसाइक्लिंग का क्रेज
अन्य ज्वेलरी कारोबारियों का बोलना है कि सोने का भाव ऊंचा होने के कारण लोग सोना खरीदने के बजाय घरों में रखे सोने की रिसाइकल करा रहे हैं ऑल भारतीयजेम्स एंड आभूषण फेडरेशन के चेयरमैन बछराज बामलवा ने बताया कि भाव बढ़ने के कारण लोग सोने की नयी खरीद के बजाय पहले से रखे सोने की रिसाइक्लिंग करने का विकल्प अपना सकते हैं आने वाले समय में सोने का भाव  ऊपर जा सकता है

About News Room lko

Check Also

गोदरेज इंटेरियो ने त्योहारी सीजन में दर्ज की 25% की वृद्धि, होम पर्सनलाइजेशन पर मजबूत उपभोक्ता फोकस का संकेत

मुंबई। गोदरेज एंड बॉयस के भारत के अग्रणी होम और ऑफिस फर्नीचर ब्रांड्स में से ...