Breaking News

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार दिखा सपाट, सेंसेक्स 52,779 और निफ्टी 15,864 पर खुला

शेयर बाजार में इन दिनों तेजी का दौर बना हुआ है, जो लगातार तीसरे दिन भी बरकरार रही.  सेंसेक्स और निफ्टी 50 रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच कर बंद हुए है. बीएसई सेंसेक्स 221 अंक की बढ़त के साथ 52,773 की नई ऊंचाई पर बंद हुआ.

बीएसई सेंसेक्स 221.52 अंक यानी 0.42 प्रतिशत बढ़कर 52,773.05 के रिकार्ड स्तर पर बंद हुआ।निफ्टी भी पहली बार 15850 के पार पहुंच गया. इस दौरान बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में निवेशकों ने जमकर खरीदारी की.

बजाज फिनजर्व 1.05 फीसदी की गिरावट के साथ 11805.95 रुपए और डॉ रेड्डी 0.82 फीसदी की गिरावट के साथ 5414.90 रुपए के भाव पर बंद हुआ. टाइटन के शेयर में भी 0.68 फीसदी की गिरावट देखने को मिली, लिहाजा ये 1723.50 रुपए पर बंद हुआ.

BSE पर शुरूआती कारोबार के दौरान ONGC का शेयर सबसे ज्यादा 1.24 फीसदी उछला. इसके बाद हिन्दुस्तान यूनिलीवर, बजाज फाइनेंस, ITC, एक्सिस बैंक, SBI, सनफार्मा, आईसीआईसीआई बैंक, NTPC, नेस्ले इंडिया, HDFC बैंक के शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं.

शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा और दोनों सूचकांक रिकार्ड ऊंचाई पर बंद हुए। इतना ही नहीं कारोबार के दौरान यह 317.98 अंक उछलकर 52,869.51 अंक के अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था।नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 57.40 अंक यानी 0.36 प्रतिशत की बढ़त के साथ 15,869.25 के रिकार्ड स्तर पर बंद हुआ।

About News Room lko

Check Also

गोदरेज इंटेरियो ने त्योहारी सीजन में दर्ज की 25% की वृद्धि, होम पर्सनलाइजेशन पर मजबूत उपभोक्ता फोकस का संकेत

मुंबई। गोदरेज एंड बॉयस के भारत के अग्रणी होम और ऑफिस फर्नीचर ब्रांड्स में से ...