Breaking News

पत्नी को लेने ससुराल आए युवक ने गोली मारकर की आत्महत्या, किसी बात को लेकर पत्नी से हुआ था विवाद

बिधूना/औरैया। कोतवाली क्षेत्र के रतनपुर गांव में पत्नी को विदा कराने ससुराल आए युवक ने पत्नी और ससुराली जनों से हुई कहासुनी के बाद तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। फायर की आवाज सुन आसपड़ोस के लोग घटना स्थल पर दौड़ पड़े। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है, मृतक के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है। मौके से एक तमंचा, चार जिंदा कारतूस एवं दो खोखे मिले। पुलिस ने मृतक की पत्नी व अन्य परिजनों से पूछताछ करते हुए जानकारी जुटाई।

पत्नी को लेने ससुराल आए युवक ने गोली मारकर की आत्महत्या, किसी बात को लेकर पत्नी से हुआ था विवाद

कोतवाली क्षेत्र के गांव रतनपुर निवासी रघुवीर सिंह सेंगर ने अपनी पुत्री पूजा (38 वर्ष) की शादी 2009 में ग्राम कमास जनपद एटा निवासी विक्रम सिंह (40 वर्ष) के साथ की थी। दोनों के दो बच्चे अरुण (12 वर्ष) व आर्यन (04 वर्ष) हैं। विक्रम सिंह ट्रैक्टर चलाकर परिवार की गुजर बसर करता था।

पत्नी को लेने ससुराल आए युवक ने गोली मारकर की आत्महत्या, किसी बात को लेकर पत्नी से हुआ था विवाद

एक मई को पूजा अपनी ससुराल से छोटे बेटे आर्यन के साथ मायके रतनपुर आई थी। लगभग एक सप्ताह पूर्व विक्रम ससुराल आया और बेटे आर्यन को साथ ले गया। सोमवार को विक्रम अपनी पत्नी पूजा को लेने अपनी ससुराल पहुंचा। तभी किसी बात को लेकर पति पत्नी में विवाद होने लगा, आरोप है कि इसी बीच विक्रम ने पूजा पर तमंचे से फायर करने का प्रयास किया, लेकिन पूजा ने पड़ोसी के घर भाग कर अपनी जान बचाई।

पत्नी को लेने ससुराल आए युवक ने गोली मारकर की आत्महत्या, किसी बात को लेकर पत्नी से हुआ था विवाद

जानकारी के अनुसार पूजा के भागने के पश्चात विक्रम ने तमंचे से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची बिधूना कोतवाली पुलिस को दामाद का शव वहीं के बाहर पड़ा मिला एवं शव के पास से एक तमंचा, 4 जिंदा कारतूस और 2 खोखे मिले हैं। गोलीकांड से गांव में सनसनी फैल गई है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

👉  कप्तान श्रेयस अय्यर ने मेसी की तरह मनाया कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत का जश्न, देखें वीडियो

पत्नी का आरोप शराब पीकर करता था परेशान

मृतक की पत्नी पूजा ने बताया कि पति विक्रम सिंह शराब का आदी था और आए दिन मारपीट करता था। इससे परेशान होकर वह एक मई को मायके आ गई थी। विक्रम लगातार उसे वापस आने के लिए कह रहा था। सोमवार को भी लेने ही आया था। घर पर मां व भाई के न होने पर मैंने ससुराल जाने से इन्कार कर दिया, तो विक्रम ने मेरे ऊपर तमंचे से फायर कर दिया। मैं डर कर पड़ोस के एक घर में भाग गई। उसके बाद विक्रम ने उसी तमंचे से अपनी कनपटी पर फायर कर आत्महत्या कर ली।

पत्नी को लेने ससुराल आए युवक ने गोली मारकर की आत्महत्या, किसी बात को लेकर पत्नी से हुआ था विवाद

क्षेत्राधिकारी बिधूना अशोक कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मृतक विक्रम सिंह के परिजनों को दे दी गई है। मृतक की पत्नी से की गई पूछताछ में युवक के फायर करने व स्वयं की कनपटी में गोली मार लेने की बात सामने आई है। तहरीर मिलने पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट – संदीप राठौर चुनमुन

About reporter

Check Also

स्पेस एजुकेशन हब बनाने के प्रयास

लखनऊ। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में राजभवन पर अंतरिक्ष विज्ञान शिक्षा संवर्द्धन कार्यक्रम ‘आविष्कार‘ ...