Breaking News

हमसफर रिजॉर्ट पर प्रशासन का छापा, बिजली चोरी पकड़ी

रामपुर। समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान की मुसीबतें अभी भी कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। गुरुवार को आजम खान के हमसफर रिजॉर्ट (Humsafar Resort) पर प्रशानिक टीम द्वारा मारे गए छापे के दौरान रिजॉर्ट में बिजली चोरी का मामला पकड़ा गया।

जानकारी के मुताबिक हमसफर के पास बनी पानी की टंकी और उसमें लगे बिजली कनेशन की जांच करने पहुंची टीम को जांच के दौरान रिजॉर्ट में बिजली चोरी पकड़ी गई।

मामले का खुलासा होने के बाद बिजली विभाग ने रिजॉर्ट का बिजली कनेक्शन काट दिया है और मुकदमा भी दर्ज कराया है। बिजली विभाग के जेई राहुल ने बताया कि यहां पांच किलोवाट का कनेक्शन है।

रिजॉर्ट में चोरी की बिजली इस्तेमाल की जा रही थी, फ़िलहाल कनेक्शन काट दिया गया है। आपको बता दें कि आजम खान के छोटे बेटे अब्दुल्लाह आजम खान के नाम पर ये रिजॉर्ट है। जिसे आजम खान का परिवार चलाता है।

About Samar Saleel

Check Also

शिक्षा और परीक्षा में अव्वल आती लड़कियां, पंजाब की ये तीन बेटियां बनी मिसाल

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पीएसईबी) ने 10वीं कक्षा के परिणामों की घोषणा कर दी है। ...