Breaking News

गंडक का बढ़ रहा जलस्तर

कुशीनगर। कुशीनगर के रेता क्षेत्र की बाद की दुश्वारियां और तमकुहीराज क्षेत्र के एपी तटबंध पर नदी का कटान बुधवार की सुबह बाल्मीकि नगर बैराज पर डिस्चार्ज 36 हजार क्यूसेक घट कर 95 हजार क्यूसेक पर रूका हुआ है बड़ी गंडक के जल स्तर में कमी होने के बाद भी खड्डा रेता क्षेत्र मेंपहुंचा पानी बहुत धीरे-धीरे निकल रहा है मरिचहवा गांव के घरो में घुसा पानी तो निकल गया है दूसरी ओर मरिचहवा और बसंतपुर गांव के संपर्क मार्ग पर तीसरे दिन भी पानी भरा हुआ है लोगो की बाइक,साइकिल व अन्य सामान नांव से ले जाने पड़ रहे है श्रीनगर ताल पुल पर बढ़ा पानी का दबाव नदी का जलस्तर कम होने के बाद भी बैकटोलिया के चलते गंडकनदी एपी तटबंध के तीन संबेदनशील जगहों विरवट,कोन्हवलिया,बांकखास व बाघाचैर में बंधे को काट रही है एपी तटबंध के जंगली पट्टी में बने स्वपट का नोज लागातार कटने से ग्रामीण डरे हुए है यहां नदी लागातार बंधे की ओर बढती जा रही है इस कटान के कारण दर्जनों गावों पर बाढ का खतरा मंडरा रहा है वही नदी का दबाव बना हुआ हैद्यफरेंदा-नौतनवा तहसील क्षेत्र को जोड़ने के लिए श्रीनगर ताल पर पुल का 1936 में कराया गया था लेकिन बाढ के दिनो में उपेक्षा के कारण पुल जर्जर होगया है इस बीच लागातार 48 घंटे बाकिश होने के चलते ताल का जलस्तर बढ गया है।

रिपोर्ट: रंजीत जयसवाल

About Samar Saleel

Check Also

श्रीलंका की जेल से रिहा हुए 5 भारतीय मछुआरे

चेन्नई। श्रीलंका नौसेना द्वारा हिरासत में लिए गए 5 भारतीय मछुआरों को बुधवार को भारत ...