Breaking News

पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में चल रहे द्वितीय ’संरक्षा महासम्मेलन’ का हुआ समापन

• ‘एहसास फाउंडेशन’ की संरक्षिका शची सिंह ने ‘जीवन प्रबन्धन एवं कौशल’ विषय पर दिया व्याख्यान

• लखनऊ की डाईट विशेषज्ञ प्रियंका मिश्रा ने ‘रेलवे वर्क कल्चर में आहार योजना’ विषय पर पावर प्वाइंट के माध्यम से दिया व्याख्यान

लखनऊ। पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में चल रहे द्वितीय संरक्षा महासम्मेलन के समापन दिवस के अवसर पर आज पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी मुकेश मेहरोत्रा, मुख्य यात्री परिवहन प्रबन्धक आशीष भाटिया एवं मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार तथा शाखाधिकारियों की उपस्थिति में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये।

पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में चल रहे द्वितीय ’संरक्षा महासम्मेलन’ का हुआ समापन

कार्यक्रम के आरम्भ में पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी मुकेश मेहरोत्रा ने अपने सम्बोधन में कहा कि संरक्षा सर्वोपरि है। हमें संरक्षा को अपने जीवन की दिनचर्या तथा कार्यशैली में शामिल करना होगा। अनुशासन, कर्मठता, सजगता एवं तत्परता संरक्षा के प्रमुख कारक है।

मंडल रेल प्रबंधक ने लखनऊ-सुलतानपुर रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग करते हुए उतरेटिया एवं सुलतानपुर स्टेशन का निरीक्षण किया 

रेल संरक्षा में किसी भी प्रकार का समझौता किसी भी स्तर पर स्वीकार्य नही है। संरक्षित ट्रेन परिचालन हेतु कोड एवं मैनुअल के नियमों का गंभीरता से पालन करने के निर्देश दिए।

पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में चल रहे द्वितीय ’संरक्षा महासम्मेलन’ का हुआ समापन

उन्होने कहा कि मण्डल में संरक्षा आडिट के दौरान पायी गयी कमियों को अवश्य दूर करें। उन्होने कहा कि मण्डल में संरक्षा महासम्मेलन में भाग लेने वाले रेलकर्मियों ने जो ज्ञान व अनुभव प्राप्त किया है, उसे वह अपने स्टेशनों व कार्यस्थलों पर सहकर्मियों के साथ अवश्य साझा करें। टीम वर्क से संरक्षा और मजबूत होती है।

देश भर में चुनाव की बयार… पर यहां है इंतजार, सरकार और उपराज्यपाल की रस्साकशी में अटका ‘दरबार’

परिचालन के दौरान सतर्क रहकर अपने कार्य को प्राथमिकता दे। उन्होने मण्डल के सभी अधिकारियों एवं रेल कर्मचारियों को संरक्षा महासम्मेलन के आयोजन तथा सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं तथा प्रतिभागियों को बधाई दी।

पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में चल रहे द्वितीय ’संरक्षा महासम्मेलन’ का हुआ समापन

इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार ने कहा कि मण्डल में संरक्षा महासम्मेलन के आयोजन पर रेलकर्मियों में संरक्षा पर पारस्परिक चर्चा एवं सहभागिता पर विशेष ज़ोर दिया गया। संरक्षा महासम्मेलन में भाग लेने वाले रेलकर्मियों को संरक्षित एवं सुरक्षित रेल परिचालन ज्ञान व महत्वपूर्ण अनुभव प्राप्त होगा, जिससे वह कार्यस्थलों पर सह कर्मियों के साथ साझा करेंगे।

बसपा ने सपा को फिर पछाड़ने की जुगत लगाई, साइकिल की हवा निकालने के लिए नई रणनीति से घेराबंदी

उन्होने मण्डल के संरक्षा विभाग व अन्य विभागों के रेलवे अधिकारियों एवं रेल कर्मचारियों को संरक्षा महासम्मेलन के सफल आयोजन तथा आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं एवं सभी प्रतिभागियों को बधाई दी।

पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में चल रहे द्वितीय ’संरक्षा महासम्मेलन’ का हुआ समापन

कार्यक्रम में ‘एहसास फाउंडेशन’ की संरक्षिका शची सिंह ने ‘जीवन प्रबन्धन एवं कौशल’ विषय पर अपना व्याख्यान दिया। उन्होने कहा कि आप स्वयं को योग, ध्यान, देशाटन, खेलकूद एवं परिवारिजनों तथा मित्रों के साथ समय व्यतीत करके मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ रह सकते है। इसके पश्चात ’किंग जार्ज मेडिकल कालेज, लखनऊ की डाईट विशेषज्ञ सुश्री प्रियंका मिश्रा द्वारा ‘रेलवे वर्क कल्चर में आहार योजना’ विषय पर पावर प्वाइंट के माध्यम से व्याख्यान दिया गया।

पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में चल रहे द्वितीय ’संरक्षा महासम्मेलन’ का हुआ समापन

इसके पश्चात वरिष्ठ मण्डल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर सत्यदेव पाठक द्वारा रचित ‘रेल संरक्षा गीत’ “लोको पायलट तुम रखना याद” का विमोचन प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी मुकेश मेहरोत्रा एवं मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार द्वारा किया गया तथा उक्त संरक्षा गीत का वाचन सत्यदेव पाठक द्वारा किया गया।

हरकतों से बाज नहीं आ रहा चीन, सियाचिन के पास PoK में कर रहा सड़क निर्माण; सैटेलाइट तस्वीरों में खुलासा

अन्त में प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी मुकेश मेहरोत्रा एवं मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार ने रेल कर्मियों द्वारा बनाये गये संरक्षा चित्रों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया एवं ’संरक्षा महासम्मेलन’ के दौरान आयोजित सर्वाधिक प्रतियोगिताओं में विजयी (विद्युत/परिचालन) विभाग को ओवर ऑल विजेता शील्ड प्रदान की गई तथा संरक्षा कार्यशालाओं, संरक्षा परामर्शदाताओं तथा नुक्कड़ नाटक के कलाकारों, संरक्षा स्लोगन, संरक्षा क्विज, संरक्षा निबन्ध, बेस्ट सेफ्टी विडियों, रंगोली एवं पोस्टर मेंिकंग प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किये।

पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में चल रहे द्वितीय ’संरक्षा महासम्मेलन’ का हुआ समापन

वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी डा शिल्पी कन्नौजिया ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (इंफ्रा) राजीव कुमार ने ‘सरंक्षा महासम्मेलन’ को सफल बनाने में मण्डल रेल प्रबन्धक एवं सभी विभाग के रेलकर्मियों के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

नाका गुरूद्वारा में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया गुरु हरिगोबिन्द साहिब का प्रकाश पर्व

लखनऊ। मीरी पीरी के मालिक बन्दी छोड़ दाता सिखों के छठे गुरु हरिगोबिन्द साहिब का ...