लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के मेधावी छात्रों ने एक बार फिर से ‘जेईई मेन्स’ परीक्षा में अभूतपूर्व सफलता अर्जित कर लखनऊ का नाम रोशन किया है।
भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में पहुंचे राजनाथ सिंह, बोले- डायनासोर की तरह विलुप्त होगी सपा और कांग्रेस
जहां एक ओर सीएमएस के सर्वाधिक 169 छात्रों ने शानदार सफलता अर्जित कर जेईई (JEE) एडवान्स में शामिल होने की अर्हता अर्जित की है तो वहीं दूसरी ओर सीएमएस के 26 मेधावी छात्रों ने 99 परसेन्टाइल से अधिक अंक अर्जित कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है।
तेज आवाज पसंद नहीं, छात्रों के इन सवालों से हर दिन रूबरू हो रहे BHU के काउंसलर
सीएमएस प्रबन्धक प्रो गीता गांधी किंगडन ने सभी सफल छात्रों को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। सीएमएस के 181 छात्रों ने 90 परसेन्टाइल से अधिक अंक अर्जित कर अपने मेधात्व का परचम लहराया है।
जेईई मेन्स परीक्षा में 99 परसेन्टाइल से अधिक अंक अर्जित करने वाले सीएमएस छात्रों में श्रेयांस चतुर्वेदी (99.89 परसेन्टाइल), यशार्थ सेंगर (99.73 परसेन्टाइल), अभिसार सिन्हा (99.73 परसेन्टाइल), अनिकेश अग्रवाल (99.72 परसेन्टाइल), अर्णव त्रिपाठी (99.71 परसेन्टाइल), पार्थ अग्रवाल (99.66 परसेन्टाइल), गौरव गुप्ता (99.65 परसेन्टाइल), अक्षिता सिंह (99.64 परसेन्टाइल), किंजल सिंह (99.63 परसेन्टाइल), मयंक पाण्डेय (99.61 परसेन्टाइल), आदित्य सक्सेना (99.61 परसेन्टाइल), अनंत शुक्ला (99.58 परसेन्टाइल), प्रद्युम्न सिंह (99.58 परसेन्टाइल), मधुरम वत्सल (99.58 परसेन्टाइल), शिवांस पाण्डेय (99.56 परसेन्टाइल), अमोध अनंत (99.50 परसेन्टाइल), अनन्त त्रिपाठी (99.49 परसेन्टाइल), वैभव वर्मा (99.45 परसेन्टाइल), आर्यन श्रीवास्तव (99.43 परसेन्टाइल), आयुष सिंह (99.33 परसेन्टाइल), मोहम्मद अनस अली उस्मानी (99.25 परसेन्टाइल), कृष्ण अग्रवाल (99.18 परसेन्टाइल), यश सक्सेना (99.17 परसेन्टाइल), प्रणाम गोयल (99.10 परसेन्टाइल), यथार्थ वंश (99.10 परसेन्टाइल) एवं दक्ष गोगना (99.07 परसेन्टाइल) शामिल हैं।