लखनऊ। 64 यूपी वाहिनी एनसीसी, लखनऊ का 10 दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर सेंट फिडेलिस कालेज, विकास नगर, लखनऊ में चल रहा है। अपने उद्घाटन भाषण में कैम्प कमांडेंट कर्नल गौरव कार्की ने सीतापुर, बाराबंकी एवं लखनऊ से इस भीषण गर्मी में प्रतिभाग करने आये कैडेटों का स्वागत किया और अपने लम्बे सैन्य अनुभवों को साझा किया।
कर्नल कार्की ने कहा कि कैडेट्स अपने को सुरक्षित रखते हुए कौशल विकास, नेतृत्व संवर्धन, व्यक्तित्व विकास, सैन्य प्रशिक्षण प्राप्त करेंगें। सेना के अनुभवी जेसीओ तथा जवानों की देख रेख में कैडेटों को हथियारों का प्रशिक्षण, मैप रीडिंग, फील्ड क्राफ्ट एवं बैटल क्राफ्ट का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
👉भीषण गर्मी को देखते हुये स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एड्वाइजरी
प्रशिक्षण के दौरान कैम्प के अन्य दिवसों में विभिन्न विषयों पर व्याख्यान आयोजित होंगें। आगामी दिनों में आग बुझाने के तरीके, साईबर सुरक्षा आदि की जानकारी के लिये प्रशिक्षक आयेंगें।
व्यक्तित्व विकास एवं आत्मविश्वास निर्माण कार्यक्रम के अन्तर्गत 20 जून 2023 को जुगरान ताईकवांडों एकाडमी के आनन्द मनी जुगरान एवं उनके समूह के द्वारा ताईकवांडों का प्रदर्शन किया गया जिन्होनें विभिन्न राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया है।
460 एनसीसी कैडेटों ने इनकी निगरानी में जोश के साथ ताईक्वान्डो प्रशिक्षण में हिस्सा लिया। 21 जून 2023 को होने वाले अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिये योगा अभ्यास भी इनके द्वारा कराया गया।
साइबर जागरूकता एवं साइबर अपराध की रोकथाम लिये उप्र पुलिस विभाग की साइबर अपराध शाखा द्वारा लेक्चर का आयोजन भी किया गया। भीषण गर्मी के बावजूद कैडेट उत्साह एवं जोश के साथ इस प्रशिक्षण शिविर में भाग ले रहे हैं।
रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी