- Published by- @MrAnshulGaurav
- Friday, July 22, 2022
लखनऊ। रेलवे के आधुनिकीकरण एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी सक्रिय भूमिका का निर्वहन करते हुए उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल द्वारा निरंतर प्रयास किये जा रहे है। इसी क्रम में मंडल के 10 स्टेशनो को इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग व्यवस्था हेतु एक वर्ष के लिए नामित किया गया है।
भविष्य में इलेक्ट्रिक व्हीकल की बढ़ती मांग एवं आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए इस प्रकार की चार्जिग व्यवस्था को अमल में लाये जाने का निर्णय लिया गया है। मंडल के लखनऊ स्टेशन पर 2 , वाराणसी पर 2 , प्रयाग जं० पर 2 , अयोध्या पर 1. अयोध्या कैंट पर 1 , सुल्तानपुर पर 1, रायबरेली पर 1, प्रतापगढ़ पर 1 , निहालगढ़ पर 1 एवं अमेठी पर 1 चार्जिंग स्टेशन सहित कुल 13 चार्जिंग स्टेशन लगाने हेतु पत्र जारी किया गया है। इस व्यवस्था के तहत इस सुविधा का लाभ लेने वाले प्रत्येक व्यक्ति से 20 रुपये प्रति यूनिट चार्ज किया जायेगा।
रिपोर्ट – दया शंकर चौधरी