बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान इन दिनों फिल्म दबंग 3 को लेकर कुछ ज्यादा ही बिजी हैं। लगातार फिल्म से जुड़ी कोई न कोई वीडियो शेयर करते रहते हैं।
एक बार फिर सलमान खान ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में सलमान खान अपने फैन्स से डायलॉग की मांग कर रहे हैं। इस वीडियो में सलमान खान पुलिस की वर्दी पहने स्टाइल से चलते नजर आ रहें हैं तभी एक कुछ गुंडे सलमान को डायलॉग बोलते हैं लेकिन सलमान खान उन्हें कुछ नहीं बोलते हैं व कहते है कि आपके काउंटर का इंतजार रहेगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि आप भी सलमान खान के डायलॉग का जवाब दे सकते हैं अगर आपका डायलॉग उन्हें पसंद आता है तो फिल्म में सलमान आपके डायलॉग बोलते हुए नजर आएंगे। ये बहुत ज्यादा नया कॉन्सेप्ट है जहां किसी की फिल्म में कोई आम इंसान अपने डायलॉग बोल सकता है। खास कर सलमान खान के लिए तो न जाने कितने लोग अपने अपने डायलॉग लेकर बैठे हैं।
अब देखना है कि सलमान खान किस फैन्स का डायलॉग अपनी फिल्म में लेते हैं। बता दें फिल्म के कई गाने प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आ चुके हैं। जिसे फैन्स भी बहुत ज्यादा पसंद कर रहे हैं। 20 दिसंबर को फिल्म रिलीज होगी सलमान के भाई इस फिल्म का बेहद ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब देखना है कि रिलीज के बाद फैन्स का क्या रिएक्शन किया है।