Breaking News

फर्जी सेल-लेटर पर ट्रक छुड़ाने वाले पर 10 हजार का ईनाम, अपराधी के गांव और जिला भर में लगे पोस्टर

मामला संज्ञान में आने के बाद एआरटीओ ने थाना बिधूना में 23 दिसम्बर को विकास गुप्ता के खिलाफ धारा 420, 467 व 468 के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया था। विकास गुप्ता उसी समय से फरार चल रहा है। विकास की गिरफ्तारी न होने पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने अभियुक्त पर 10 हजार रूपए का ईनाम घाषित किया गया हैै।

औरैया। तीन महीने पहले फर्जी सेल-लेटर दिखाकर, ट्रक छुड़ाने वाले फरार अपराधी के खिलाफ पुलिस अधीक्षक औरैया ने दस हजार रूपए का घोषित किया है।कोतवाली पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए पोस्टर अभियान चलाया है।
एआरटीओ औरैया, अशोक कुमार ने तीन महीने पहले क्षेत्र में चेकिंग के दौरान, एक ट्रक पकड़ा था। जिसके कुछ दिनों बाद मैनपुरी जिले के थाना किशनी के गांव कटरा के निवासी विकास गुप्ता, पुलिस को फर्जी सेल-लेटर दिखाकर, ट्रक को छुड़ाकर ले भागा था।

मामला संज्ञान में आने के बाद एआरटीओ ने थाना बिधूना में 23 दिसम्बर को विकास गुप्ता के खिलाफ धारा 420, 467 व 468 के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया था। विकास गुप्ता उसी समय से फरार चल रहा है। विकास की गिरफ्तारी न होने पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने अभियुक्त पर 10 हजार रूपए का ईनाम घाषित किया गया हैै।

कोतवाली प्रभारी शशिभूषण मिश्रा ने ईनामी अपराधी विकास की गिरफ्तारी के लिए, गुरूवार कोतवाली गेट पर पोस्टर लगाया गया है। साथ ही बताया कि सिपाहियों को भेजकर मैनपुरी के थाना किशनी और उसके कटरा गांव स्थित घर पर भी पोस्टर चिकाया गया है। बोले कि अपराधी को संरक्षण देने वाले रिश्तेदारों को भी पोस्टर की भांति कील ठोंक दी जायेगी।

About Amit Anand Kushwaha

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...