Breaking News

डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विवि के दीक्षांत समारोह में 114 स्वर्णपदक एवं 170 पीएचडी उपाधियां प्रदान की जायेगी

• दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता कुलाधिपति एवं राज्यपाल करेंगी

• राज्यपाल के हाथों दो लाख 218 उपाधियां डिजिलाॅकर में अपलोड होगी

अयोध्या। डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय का 29 वां दीक्षांत समारोह 20 सितम्बर को प्रातः 11 बजे स्वामी विवेकानंद प्रेक्षागृह में आयोजित होगा। इस समारोह की अध्यक्षता कुलाधिपति एवं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी।

कुलपति ने ई-समर्थ के इंप्लीमेंटेशन के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की

डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विवि के दीक्षांत समारोह में 114 स्वर्णपदक एवं 170 पीएचडी उपाधियां प्रदान की जायेगी

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यूनेस्को एमजीआईईपी, महात्मा गांधी शांति एवं सतत् विकास शिक्षा संस्थान, नई दिल्ली के चैयरमैन प्रो भगवती प्रकाश शर्मा होंगे। इस समारोह के विशिष्ट अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय व राज्यमंत्री उच्च शिक्षा रजनी तिवारी रहेगी। कार्यक्रम का स्वागत कुलपति प्रो प्रतिभा गोयल द्वारा किया जायेगा।

संविधानवाद नागरिकों की रक्षा करने पर आधारितः प्रो सुचिता पाण्डेय

इस दीक्षांत समारोह में राज्यपाल द्वारा कुल 114 स्वर्णपदक सर्वोत्तम अंक पाने वाले छात्र-छात्राओं को प्रदान किए जायेंगे। जिसमें विश्वविद्यालय एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों की दो लाख 218 उपाधियां डिजिलाकर में अपलोड होगी। वहीं दीक्षांत समारोह में 170 पीएचडी उपाधि प्रदान की जायेगी। मीडिया प्रभारी डाॅ विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि कुलपति के निर्देश पर दीक्षांत समितियां कार्यों को अंतिम रूप दे रही है।

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह

About Samar Saleel

Check Also

अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमत निवास में चल रहा है संगीतमयी श्री राम चरित मानस पाठ

अयोध्या। सिद्ध पीठ हनुमत निवास में भगवान श्रीराम और हनुमान के पूजन के साथ राम ...