Breaking News

अविवि की सेमेस्टर परीक्षा में 62633 सापेक्ष 1156 अनुपस्थित

अयोध्या। डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की एनईपी स्नातक विषम सेमेस्टर तीन पालियों की परीक्षा में बुधवार को 62633 परीक्षार्थियों में से 1156 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

प्रथम पाली की परीक्षा में 2289 द्वितीय पाली में 32694, तृतीय पाली में 27650 के सापे़क्ष क्रमशः 135, 600 व 421 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

कृषि मंत्री की अध्यक्षता में कृषि स्थायी समिति की बैठक सम्पन्न

मीडिया प्रभारी डाॅ विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि एनईपी बीए, बीएससी, बीकाॅम विषम सेमेस्टर की तीन पालियों की परीक्षा में 62633 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 1156 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इस दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण ढ़ग से सम्पन्न हुई।
रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह

About reporter

Check Also

लेबनान में हिजबुल्लाह के शीर्ष नेता की हत्या, अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मारकर किया हमला

  Hezbollah Leader Sheikh Muhammad Ali Hamadi Killed: हिजबुल्लाह के एक टॉप लीडर शेख मुहम्मद अली ...