Lucknow। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी (TMU) मुरादाबाद के डेंटल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर (Dental College and Research Center) की ओर से जनपद संभल के गांव भवालपुर (Village Bhawalpur of District Sambhal) में सत्र 2024-2025 के 70वें डेंटल कैंप (Dental Camp) में 68 ग्रामीणों के दांतों की निःशुल्क जांच करके दवाइयां बांटी गई। कैंप में दांतों में कीड़े लगना, मसूड़ों में सूजन, मुंह से बदबू और खून आना आदि की सघन जांच के संग-संग इनसे बचाव के तरीके भी बताए। डेंटल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर
कैंप में जिन पेशेंट की जांच की गई उनके टीएमयू डेंटल हॉस्पिटल में आने पर इलाज में विशेष छूट दी जाएगी। डेंटल स्टुडेंट्स ने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा, बीमारियों से बचाव के लिए मुंह की सफाई जरूरी है। दांतों के इलाज से जुड़ी भ्रांतियों को दूर किया। स्टुडेंट्स ने ब्रश करने के सही तरीके बताए, मुंह के कैंसर के लक्षणों की पहचान, तम्बाकू छोड़ने के तरीके और फायदे भी बताए।
डेंटल कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो प्रदीप तांगडे, वाइस प्रिंसिपल डॉ अंकिता जैन और प्रो विकास सिंह कहते हैं, डेंटल कॉलेज की ओर से समय-समय पर स्कूल डेंटल कैंप, विलेज और एनएसएस डेंटल कैंप लगाए जाते हैं। इन कैंपों का मकसद छात्रों और ग्रामीणों को दांतों की सफाई और मुंह की बीमारियों से बचाव के लिए जागरूक करना है। डेंटल कैंप में पीजी- डॉ प्रभात कुमार सिंह, इंटर्न- डॉ प्रेमी पूर्णिमा, डॉ मिली जोशी, डॉ निदा दिलशाद, डॉ सुनिधि यादव मौजूद रहे।