अंगोला के उईगे शहर में एक फुटब़ल स्टेडियम में मची भगदड़ में कम से कम 17 लोग मारे गए हैं और सैकड़ों घायल हुए हैं।
अधिकारियों के मुताबिक स्टेडियम में दाखलि होने में नाकाम रहे दर्शकों ने गेट लांघने की कोशिश की जिससे भगदड़ मच गई।
सूत्रों के मुताबिक जो लोग गिर गए, भगदड़ में फंस गए और दम घुटने से उनकी मौत हो गई।
चश्मदीदों के मुताबिक स्टेडियम में दाखलि होने की कोशिश कर रही भीड़ के अंदर जाने से 8 हजार क्षमता वाला स्टेडियम पूरी तरह भर जाता।
स्थानीय अस्पताल के निदेशक अर्नेस्टो लुई ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स से कहा, ष्कुछ लोगों को लोगों के ऊपर से चढ़कर चलना पड़ा|76 लोग घायल हुए जिनमें से 17 की मौत हो गई है।
Tags 17 dead
Check Also
वेटिकन सिटी में चिमनी हुई सक्रिय, पोप फ्रांसिस के उत्तराधिकारी को लेकर तेज हुई अटकलें
वेटिकन सिटी: नए पोप के चयन के लिए आयोजित होने वाले सम्मेलन की तैयारियां शुक्रवार को ...