Breaking News

मुख्यमंत्री पद के लिए रस्साकशी

तमिलनाडु में मुख्यमंत्री पद के लिए चल रही रस्साकशी में पनीरसेल्वम शशिकला के लिए रास्ता छोड़ने को तैयार नहीं हैं। बीते कुछ दिनों में हुई उठापटक में यह बात साफ हो गई है कि पार्टी के अधिकतर सदस्य शशिकला के साथ हैं। पनीरसेल्वम को बीते चार दिनों में सिर्फ आधा दर्जन सदस्यों का समर्थन ही मिल सका है, हालांकि कई बार ये दावे किए गए हैं कि यह संख्या जल्द ही बढ़ जाएगी। पनीरसेल्वम का समर्थन कर रहे नेताओं को उम्मीद थी कि वो और नेताओं को अपने खेमे में खींच सकेंगे। आख़िर सभी को अंदाजा था कि शशिकला के शपथग्रहण में राज्यपाल विद्यासागर राव देरी कर रहे हैं ताकि इस समय में पनीरसेल्वम अपने लिए जरूरी संख्या जुटा सकें और सदन में बहुमत साबित करने का दावा कर सकें।

About Samar Saleel

Check Also

साइबर क्राइम की 17.82 लाख शिकायतें, बचे 5489 करोड़ रुपये; 9.42 लाख सिम तो 263348 IMEI ब्लॉक

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने देश में सभी प्रकार के साइबर अपराधों से समन्वित और व्यापक ...