Breaking News

Lucknow University: छात्रों के लिए एचसीएल टेक व टीसीएस में आकर्षक प्लेसमेंट अवसर

Lucknow। लखनऊ विश्वविद्यालय के केंद्रीय प्लेसमेंट सेल (Central Placement Cell) द्वारा विश्वविद्यालय एवं एसोसिएटेड कॉलेजस के स्नातक छात्रों के लिए ग्रेजुएट ट्रेनी (Graduate Trainee) पद हेतु प्रतिष्ठित आईटी कंपनियों एचसीएल टेक तथा टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (HCL Tech and Tata Consultancy Services) में जॉब के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। प्लेसमेंट सेल के एडिशनल डायरेक्टर डॉ हिमांशु पाण्डेय (Dr Himanshu Pandey) ने बताया कि एचसीएल टेक में बीए, बीएससी, बीबीए, बीसीए तथा बीकॉम पाठ्यक्रमों के स्नातक छात्र ग्रेजुएट ट्रेनी पद हेतु ₹2.4 लाख वार्षिक पैकेज पर आवेदन कर सकते हैं।

गंगा एक्सप्रेसवे पर दिखी भारत की ताकत, आकाश में चक्कर लगाते नजर आये राफेल, जगुआर और मिराज विमान

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज द्वारा बीसीए, बीएससी (कंप्यूटर साइंस, गणित, सांख्यिकी, भौतिकी, रसायन विज्ञान, इलेक्ट्रॉनिक्स, साइबर सुरक्षा, बायोकेमिस्ट्री) और बीवोक (सीएस/आईटी) जैसे पाठ्यक्रमों से 2024 एवं 2025 बैच के विद्यार्थियों के लिए टीसीएस बीएससी इग्नाइट और स्मार्ट हायरिंग कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रेजुएट ट्रेनी पद हेतु अधिकतम ₹2.82 लाख वार्षिक तक के पैकेज पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

इस अवसर के लिए पात्र छात्रों को न्यूनतम 50% अंकोंके साथ 10वीं, 12वीं, डिप्लोमा (यदि लागू हो) और स्नातक होना आवश्यक है। इच्छुक अभ्यर्थी 11 मई 2025 तक https://www.tcs.com/careers/india/tcs-bsc-ignite-smart-hiring-2024-2025 लिंक के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं।

केंद्रीय प्लेसमेंट सेल के निदेशक प्रो अनूप कुमार भारतीय ने सभी पात्र छात्रों से इन प्रतिष्ठित कंपनियों में करियर की दिशा में आगे बढ़ने के लिए इन अवसरों का भरपूर लाभ उठाने की अपील की है।

About reporter

Check Also

कारगिल विजय दिवस: डॉ शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय में भव्य समारोह, कुलपति ने कहा- ‘कर्नल के रूप में अनुभव कर चुका हूं राष्ट्र के प्रति समर्पण’

लखनऊ। भारत आज कारगिल विजय के 26 वर्ष पूरे होने का जश्न मना रहा है। ...