बॉलीवुड एक्टर आर माधवन प्यारी सी स्माइल और लुक से अपने जमाने में कई लड़कियों को दीवाना बना चुके हैं. माधवन की पहली फिल्म थी रहना है तेरे दिल में. इस फिल्म को यंग लोगों ने बहुत पसंद किया था और माधवन को देखते ही लड़कियां अपना दिल दे चुकी थी. हालांकि इस खबर से लगता है कि अभी भी उनका जलवा बरकरार है. अब उनको एक 18 साल की लड़की ने सोशल मीडिया पर प्रपोज किया है इस पर ऐक्टर ने भी उनको बढ़िया जवाब दिया. दरअसल, माधवन ने कुछ वक्त पहले ही इंस्टाग्राम पर अपनी एक शर्टलेस सेल्फी शेयर की थी. उनकी ये फोटो एक फीमेल फैन को बहुत पसंद आई.माधवन ने अपनी इस फैन के कमेंट का जवाब दिया. माधवन ने इसपर रिप्लाई करते हुए लिखा, ‘हा हा हा गॉड ब्लेस यू. तुम्हें कोई इससे बहुत ज्यादा योग्य मिलेगा.’ बता दें, मालूम हो कि माधवन 49 साल के हैं.
Check Also
History TV18 Presents धमाकेदार नई सीरीज ‘Secrets of Penthouse’, 14 मार्च से हर शुक्रवार रात 11 बजे
Entertainment Desk। बॉब गुचिओन के उत्थान (Bob Guccione), पतन (Fall) और स्कैंडल्स (Scandals) को उजागर ...