Breaking News

“एक पेड़ माँ के नाम 2.0” अभियान का शानदार आगाज़: विश्वविद्यालय परिसर में 1008 पौधे रोपे गए

"एक पेड़ माँ के नाम 2.0" अभियान का शानदार आगाज़: विश्वविद्यालय परिसर में 1008 पौधे रोपे गए

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री के वृक्षारोपण महाअभियान 2025 के आह्वान पर, आज विश्वविद्यालय में “एक पेड़ माँ के नाम 2.0” (Ek Ped Maa Ke Naam 2.0) कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति आचार्य संजय सिंह ने गंधराज का पौधा लगाकर किया। इस अभियान के तहत विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर, आवासीय परिसर, अकादमिक ब्लॉक और पुस्तकालय परिसर में कुल 1008 पौधे रोपे गए।

कुलपति और अधिकारियों ने की शुरुआत

अभियान की शुरुआत करते हुए कुलपति आचार्य संजय सिंह (Vice Chancellor Acharya Sanjay Singh) ने गंधराज का पौधा लगाया, जिसके बाद कुलसचिव रोहित सिंह ने भी इसी पौधे का रोपण कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। यह पहल पर्यावरण संरक्षण और हरियाली को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

"एक पेड़ माँ के नाम 2.0" अभियान का शानदार आगाज़: विश्वविद्यालय परिसर में 1008 पौधे रोपे गए

गणमान्य व्यक्तियों और कर्मचारियों का योगदान

“एक पेड़ माँ के नाम 2.0” कार्यक्रम के अवसर पर विश्वविद्यालय के कई वरिष्ठ अधिकारी, शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित रहे। इनमें अधिष्ठाता शैक्षणिक प्रो वीके सिंह, कुलानुशासक प्रो सीके दीक्षित, हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो यशवंत वीरोदय, विशेष शिक्षा संकाय के अधिष्ठाता डॉ कौशल शर्मा, दृष्टिबाधितार्थ विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ विजय शंकर शर्मा, वाणिज्य विभाग के डॉ पुष्पेंद्र मिश्रा, माइक्रोबायोलॉजी विभाग के समन्वयक डॉ डीसी शर्मा, रसायन विभाग के समन्वयक डॉ पुष्पेंद्र सिंह, नीरज दीक्षित, दानवीर गौतम, कौशलेंद्र कुमार, वीरेन्द्र शर्मा, राजीव श्रीवास्तव, उमेश कुमार, पीयूष शुक्ला, सिद्धार्थ दुबे, सुशील और ब्रेल प्रेस एवं विशेष शिक्षा संकाय के सभी कर्मचारी शामिल थे। सभी ने उत्साहपूर्वक एक-एक पेड़ लगाया।

"एक पेड़ माँ के नाम 2.0" अभियान का शानदार आगाज़: विश्वविद्यालय परिसर में 1008 पौधे रोपे गए

राष्ट्रीय सेवा योजना और सौंदर्यीकरण समिति का आयोजन

इस महत्वपूर्ण वृक्षारोपण अभियान का आयोजन विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ दुष्यंत त्यागी और विश्वविद्यालय की सौंदर्यीकरण समिति द्वारा किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ बृजेश कुमार राय, कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रज्ञा श्रीवास्तव और डॉ सुनीता शर्मा के मार्गदर्शन में आवासीय परिसर में सभी शिक्षकों और कर्मचारियों ने अपने परिवार के साथ उपस्थित होकर एक-एक पेड़ लगाए। यह कार्यक्रम पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने और विश्वविद्यालय परिसर को हरा-भरा बनाने में एक मील का पत्थर साबित होगा।

About Samar Saleel

Check Also

पूर्वाेत्तर रेलवे के अपर महाप्रबन्धक दिनेश कुमार सिंह ने लखनऊ मण्डल का दौरा किया

लखनऊ,(दया शंकर चौधरी)। पूर्वाेत्तर रेलवे (North Eastern Railway) लखनऊ मण्डल यात्रियों को विश्व स्तरीय सुविधाएं ...