Breaking News

जिले में मिले कोविड-19 के 18 नये मरीज, 14 लोगों ने पाई कोरोना पर विजय

औरैया। जिले में लगातार कोरोना के मरीज बढ़ने से चिंतित जिला प्रशासन ने लोगों से इससे बचाव के हर संभव प्रयास करने की अपील की है। जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने जनपद वासियों से अपील करते हुये कहा है कि जनपद में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। यह चिंता का विषय है, हालांकि कोरोना मरीजों के रिकवर होने की दर भी काफी अचछी है, पर इसका मतलब ये कतई नहीं है कि इस बीमारी को हल्के में लिया जाये। ये बीमारी काफी खतरनाक और जानलेवा बीमारी है।

जिलाधिकारी ने सभी जनपदवासियों से कहा है कि वर्तमान में लॉकडाउन में काफी ढील दी गयी है। उसका दुरूपयोग न करें। उसका सही ढंग से पालन करें। बैंकों में जाये तो मास्क अवश्य लगाये व सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखें। भीड़भाड़ वाले स्थानों, बाजारों में जब बहुत आवश्यकता हो तभी जायें, मास्क जरूर लगायें। कोविड के प्रोटोकाल नियमों का अनुपालन अवश्य करें। समाज के हर वर्ग के लोगों को पालन करना है। अन्यथा की स्थिति में यह इंफेक्शन बढ़ता जायेगा।

जिले में कोरोना पर एक नजर

  • अब तक लिये गये कुल सैम्पल – 12358
  • अब तक प्राप्त हुये निगेटिव केस – 10622
  • प्रतीक्षारत सैम्पल की संख्या – 1529
  • अब तक पाजिटिव पाये गये मरीज -206
  • अब तक ठीक हुये मरीज – 129
  • बुधवार को पाजिटिव निकले मरीज -18
  • बुधवार को ठीक होकर घर गये मरीज -14
  • बुधवार को भेजे गये सैम्पल – 327
  • एक्टिव केसो की संख्या – 75

जिलाधिकारी ने प्रशासनिक व पुलिस महकमे को साफ निर्देश दिया है कि जिस किसी के भी द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है उस पर जुर्माना व अन्य विधिक कार्रवाई बड़े पैमाने पर की जाए। मास्क नहीं लगाने वालों या प्रतिबंध का उल्लंघन करने वालों पर भी सख्ती से कार्रवाई हो।

जिलाधिकारी ने कहा कि इस बीमारी का ज्यादा खतरा नगरीय क्षेत्र में दिखाई दे रहा है। इसलिये नगर पालिका व नगर पंचायतों को सख्त निर्देश दिए गये कि नगर में नियमित रूप से सेनेटाइजर व एण्टी लार्वा का छिड़काव बड़े पैमाने पर किया जाये। हॉटस्पॉट क्षेत्रों में विशेष रूप से साफ सफाई और सेनेटाइजेशन पर ध्यान दिया जाये।

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

कॉलोनाइजर ने सिंचाई विभाग की टीम को बनाया बंधक, जूतों से पीटा; अवैध पुलिया ढहाने के दौरान वारदात

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में रजवाहा पर अवैध पुलिया ढहाने गए सिंचाई विभाग के ...