Breaking News

हमारे आसपास मंडरा रहीं 18 तरह की तितलियां, विद्यार्थियों ने खोजीं मकड़ी…मेंढक और पतंगों की भी प्रजातियां

लखनऊ:  राजधानी लखनऊ स्थित लखनऊ विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने मकड़ी, मेंढक और पतंगों की कई प्रजातियों की खोज की है। 22 मई को जैव-विविधता दिवस को देखते हुए इन सभी के चित्रों को पोस्टर के रूप में डिजाइन किया गया है। इसका अनावरण कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय करेंगे।

लविवि के इंस्टीट्यूट ऑफ वाइल्ड लाइफ सांइसेज की निदेशक प्रो. अमिता कनौजिया ने बताया कि प्राणि विज्ञान विभाग के चार शोधार्थियों ने तराई अंचल में जैव-विविधता पर काम करते हुए कई प्रजातियां खोजी हैं।

कृतिका राव ने तराई में मकड़ियों की 52 प्रजातियां तलाशी हैं। छात्रा ज्योति ने 18 तरह की तितलियां और उनकी पांच इल्लियां खोजने में सफलता पाई है। इसी तरह प्रशांत त्रिपाठी ने 24 तरह के मेंढक और छात्र शिवांशु राठौर ने पतंगों की 58 प्रजातियां चिह्नित की हैं।

रंग ला रही है कोशिश
प्रो. अमिता ने बताया कि जीव-जंतुओं की ये प्रजातियां हमारे लिए सकारात्मक पहलू है। इतनी ज्यादा संख्या में मिलीं ये प्रजातियां बताती हैं कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में किए जा रहे काम सही दिशा में बढ़ रहे हैं।

About News Desk (P)

Check Also

अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की उपलब्धि देश के करोड़ों युवाओं के लिए प्रेरणाप्रद है- केशव प्रसाद मौर्य

लखनऊ,(दया शंकर चौधरी)। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Deputy Chief Minister Keshav ...