Breaking News

‘शहीदों को शत् शत् नमन’ कार्यक्रम में शहीद कैप्टन मनोज पांडे के परिवार का सम्मान

इन कार्यक्रमों में शहीदों के परिवारों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा हस्ताक्षरित स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया जा रहा है।

लखनऊ। शहीदों को शत् शत् नमन कार्यक्रम के अंतर्गत 19 यू.पी. गर्ल्स बटालियन एनसीसी ने 21 अप्रैल को कैप्टन मनोज पांडे, परमवीर चक्र के घर पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया। उनका परिवार इस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित था।

‘शहीदों को शत् शत् नमन’ कार्यक्रम में शहीद कैप्टन मनोज पांडे के परिवार का सम्मान

इस समारोह की अध्यक्षता मेजर जनरल राकेश राणा, एडीजी, यू.पी. डायरक्टोरेट एनसीसी, लखनऊ ने की। इस वीर शहीद को शत् शत् नमन करते हुए उनको भाव भीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर शहीद कैप्टन मनोज पांडे, परमवीर चक्र के पिता गोपी चन्द्र पांडे को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

समारोह की अध्यक्षता मेजर जनरल राकेश राणा, एडीजी, यू.पी. डायरक्टोरेट एनसीसी, लखनऊ ने की

इस कार्यक्रम में ग्रुप कमाण्डर लखनऊ ब्रिगेडियर रवि कपूर, ग्रुप कमाडिंग ऑफिसर ले. कर्नल सोमनाथ वशिष्ठ, सुबेदार मेजर ताजबर सिंह व अन्य रैंक, लखनऊ ग्रुप के एनसीसी कैडेट्स, कॉलोनी में रह रहे मेजर जनरल सिद्दीकी (सेवानिवृत) सहित कुछ अन्य सेवानिवृत सैन्य अधिकारी एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

कुछ अन्य सेवानिवृत सैन्य अधिकारी एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

इस अवसर पर कैप्टन मनोज पांडे के फोटो पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मेजर डॉ मनमीत कौर सोढ़ी ने कैप्टन मनोज पांडे के जीवन के बारे में सभी को अवगत कराया। एनसीसी कैडेट्स ने देशभक्ति के गीत प्रस्तुत किया। इस जाबांज अधिकारी के परिवार वालों के लिये यह एक भावुक व स्मरणीय पल रहा। कृतज्ञ राष्ट्र सदा ही इस वीर सैनिक को अपनी यादों में रखेगा।

वीर शहीद को शत् शत् नमन करते हुए उनको भाव भीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई

आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के उद्देश्य से “शहीदों को शत् शत् नमन” विशेष मुहिम के तहत शहीदों के परिवारों का उनके घर-घर जाकर एनसीसी कैडेट्स, स्टाफ एवं ऑफिसर्स द्वारा सम्मान किया जा रहा है। इन कार्यक्रमों में शहीदों के परिवारों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा हस्ताक्षरित स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया जा रहा है।

रिपोर्ट-दयाशंकर चौधरी

About Amit Anand Kushwaha

Check Also

आज का राशिफल: 22 नवंबर 2024

मेष राशि: आज का दिन आपके लिए परोपकार के कार्यों से जुड़कर नाम कमाने के ...