Breaking News

‘होली के दौरान शाकाहारी भोजन करें…’, नवद्वीप नगर पालिका प्रमुख की निवासियों से अपील

नबद्वीप:  पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के नवद्वीप नगर पालिका के अध्यक्ष बिमान कुमार साहा ने होली पर निवासियों से तीन तक शाकाहारी भोजन करने की अपील की। होली को यहां ‘डोल उत्सव’ के नाम से जाना जाता है। उन्होंने कहा कि नवद्वीप वैष्णव संत और भक्ति काल के प्रमुख कवि चैतन्य महाप्रभु की जन्मस्थली है। यहां दुनियाभर से श्रद्धालु आते हैं। उन्होंने कहा कि त्योहार के दौरान मांसाहारी भोजन न बेचा जाए और न ही पकाया जाए।

मांस विक्रेताओं से दुकानें बंद रखने का लिया फैसला
साहा ने कहा, हमने निवासियों से 13 मार्च से तीन दिन तक शाकाहारी भोजन करने की अपील की है, ताकि तीर्थस्थली की पवित्रता बनी रहे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह आदेश नहीं है, बल्कि नवद्वीप में रहने वाले लोगों से एक विनम्र अपील है। सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता साहा ने कहा, हमारी सोमवार को एक बैठक हुई है। मांस और मछली विक्रेताओं ने स्वेच्छा से इस अवधि के दौरान अपनी दुकानें बंद रखने का फैसला लिया है।

वैष्णव मठों ने किया अपील का समर्थन
नवद्वीप में करीब 200 मछली विक्रेता और 45 मांस विक्रेता हैं। साहा ने कहा कि होली के दौरान मांस और मछली को देखना पर्यटकों और श्रद्धालुओं के लिए अच्छा नहीं होगा। नवद्वीप में करीब 200 वैष्णव मठ हैं, जिन्होंने शाकाहारी भोजन की अपील का समर्थन किया है।

About News Desk (P)

Check Also

‘अमेरिका के साथ व्यापार समझौते में बाजार तक पहुंच बढ़ाने पर फोकस’, लोकसभा में बोले केंद्रीय मंत्री

नई दिल्ली:  भारत और अमेरिका व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहे हैं। सरकार ने मंगलवार ...