Breaking News

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में भारतीय रिजर्व बैंक की राज्य स्तरीय समन्वय समिति की 18वीं बैठक संपन्न

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में भारतीय रिजर्व बैंक की राज्य स्तरीय समन्वय समिति की 18वीं बैठक संपन्न

Lucknowमुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह (Chief Secretary Manoj Kumar Singh) की अध्यक्षता में भारतीय रिजर्व बैंक की राज्य स्तरीय समन्वय समिति की 18वीं बैठक आयोजित की गई। मुख्य सचिव ने कहा कि साइबर ठगी को लेकर लोगों में जागरूकता आई है, लेकिन इसके बावजूद भी ऐसी घटनाएं देखने को मिल रही हैं।

परिवहन मंत्री ने यात्री का बैग वापस दिलाने में मदद के लिए प्रबंध निदेशक और उनकी टीम को बधाई दी

ऐसी स्थिति में आवश्यक है कि इससे बचाव के लिए हर स्तर पर लोगों को जागरूक किया जाये और आम नागरिकों को फाइनेंशियल लिटरेसी के बारे में बताया जाये। अनियमित जमा लेने वाली कंपनियों, डिफॉल्ट करने वाली कंपनियों, गैर-निगमित संस्थाओं की अवैध गतिविधियों पर सख्त एक्शन लिया जाए।

बैठक में सचिव वित्त मिनिस्ती एस (Ministhi S), क्षेत्रीय निदेशक कानपुर ईशान शुक्ला, भारतीय रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय निदेशक पंकज कुमार, बैंक ऑफ बड़ौदा के जनरल मैनेजर एवं कनवेनर एसएलबीसी यूपी समीरा रंजन पांडा, बैंक ऑफ बड़ौदा के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर लाल सिंह सहित प्रमुख बैंकों एवं वित्तीय संस्थाओं के वरिष्ठ अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।

About Samar Saleel

Check Also

नई शिक्षा नीति के सभी कंपोनेंट को अपनाए विश्वविद्यालय: डॉ निर्मलजीत सिंह कलसी

अयोध्या,( जय प्रकाश सिंह)। डॉ राममनोहर लोहिया विश्वविद्यालय (Dr. Ram Manohar Lohia Avadh University) के ...