लखनऊ। राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन में कार्यरत अधिशासी अभिंयता केबी त्रिपाठी के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन शुक्रवार को किया गया।
गोमतीनगर के किसान बाजार स्थित मिशन कार्यालय में कर्मचारियों ने उनको विभाग से विदाई दी। केक काटकर उनका विदाई समारोह मनाया गया। इस अवसर पर अधिकारियों-कर्मचारियों ने उनके साथ किये गये कार्यों के अनुभव को साझा किया।
राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के अधिशासी निदेशक प्रिय रंजन कुमार और मुख्य अभियंता डीके सिंह समेत सभी वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।