Breaking News

भाषा विश्वविद्यालय की प्लेसमेंट ड्राइव में बीटेक, एमसीए एवं एमबीए के 19 होनहार स्नातक विद्यार्थियों का हुआ चयन

लखनऊ। भाषा विश्विद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा कराई गई प्लेसमेंट ड्राइव के अंतर्गत आज 19 विद्यार्थियों का प्लेसमेंट हुआ।

👉 हर देशवासी के दिल में है ‘शहीदों के राजकुमार’ भगत सिंह

कुलपति प्रो एनबी सिंह के मार्गदर्शन में इस प्लेसमेंट ड्राइव में मुख्य भूमिका अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संकाय के निदेशक प्रो एसके त्रिवेदी, व्यवसाय प्रबंधन के विभागाध्यक्ष प्रो सैयद हैदर अली तथा प्लेसमेंट सेल की सदस्या निधि सोनकर ने निभाई। विद्यार्थियों का चयन पढ़ लो इंडिया कम्पनी में बिजनेस डेवलपमेंट ऑफिसर के पद पर हुआ है।

केएमसी भाषा विश्वविद्यालय

कम्पनी के एचआर राजेश कुमार ने बीटेक कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, बायो-टेक्नोलॉजी, एमसीए एवम एमबीए विद्यार्थियों का इंटरव्यू लिया जिसमें ओम शुक्ला, तूबा, अंकिता, प्रिंस, गुलप्शा, जैद, अविनाश मालविया, प्रज्ञा, भानु, साक्षी, हर्षिता, ईशा, श्रेयान्श, अभिषेक, राहुल, अंशु गुप्ता, अभय प्रताप, शिवम शुक्ला और दिव्या कश्यप को चयनित किया गया। इन सभी विद्यार्थियों का चयन 3 लाख के पैकेज पर हुआ।

👉 ट्रिपल आर फॉर्मूला कबाड़ को बना रहा सजावटी उपहार

ड्राइव को आयोजित करने में अप्रतिम चटर्जी, विवेक वाजपाई का विशेष योगदान रहा। विश्वविद्यालय का प्लेसमेंट सेल विद्यार्थियों को रोज़गार के नए अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से परिसर में लगातार प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन कर रहा है।

About Samar Saleel

Check Also

मंडल रेल प्रबंधक ने लखनऊ-सुलतानपुर रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग करते हुए उतरेटिया एवं सुलतानपुर स्टेशन का निरीक्षण किया 

लखनऊ। मंडल रेल प्रबंधक एसएम शर्मा ने आज मण्डल के अधिकारियों के साथ लखनऊ-सुलतानपुर रेलखंड ...