Breaking News

भाजपा ने मुसलमानों से हाथ जोड़ कर की ये अपील व कैब से जुड़े भ्रम को दूर करने के लिए निकाला ये सुझाव

(Citizenship Amendment Act) से जुड़े भ्रम को दूर करने के लिए भाजपा (BJP) ने एक वीडियो (Video) जारी किया है इस वीडियो को पार्टी के ट्विटर हैंडल में जारी किया गया है इस वीडियो के जरिए देश के सभी लोगों से अपील की गई है कि पहले खुद को समझें  फिर इस कानून से जुड़ी जानकारी दूसरों को भी समझाएं

भाजपा के ट्विटर हैंडल से वीडियो जारी करते हुए बोला गया है कि यदि हम को नहीं समझेंगे तो झूठ  भ्रम फैलाने वाले सियासी दल अपने वोट बैंक के स्वार्थ के लिए हमें आपस में यूं ही लड़ाते रहेंगे अफवाहों से बचें  हकीकत जानें इस वीडियो में दो शख्स आपस में बात कर रहें है वीडियो में एक शख्स दूसरे से पूछता है कि क्या आपको CAA के बारे में जानकारी है तो दूसरा शख्स कहता है कि CAA मतलब नागरिकता संसोधन अधिनियम जिसमें सभी धर्म के नागरिक हिंदुस्तान में रह सकते हैं केवल मुसलमान को छोड़कर इस पर प्रश्न पूछने वाला शख्स कहता है कि ये कौन भ्रम फैला रहा है वह बताता है कि इस कानून में हिंदुस्तान में रहने वाले किसी भी शख्स चाहे वह हिंदू हो या फिर मुसलमान उसकी नागरिकता छीनी नहीं जाएगी बल्कि ये तो नागरिकता देने का कानून है

About News Room lko

Check Also

सीएमएस अशरफाबाद कैम्पस द्वारा ‘ओपेन डे समारोह’ का भव्य आयोजन

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल अशरफाबाद कैम्पस द्वारा विद्यालय प्रांगण में आयोजित ‘ओपेन डे एवं पैरेन्ट्स ओरिएन्टेशन ...