Breaking News

किरारी के एक कपड़ा गोदाम में लगी भीषण आग, हादसे में 9 लोगों की मौके पर हुई मौत

किरारी (Kirari) के एक कपड़ा गोदाम में आग (Fire) लगने से 9 लोगों की मृत्यु हो गई है बताया जा रहा है कि यह आग कपड़ा गोदाम में रात को साढ़े बारह बजे लगी थी आग पर आज काबू पाया जा चुका है घायलों को अस्पताल में दाखिल कराया गया है

चार मंजिला इस बिल्डिंग के निचले हिस्से में गोदाम है जहां सबसे पहले आग लगी  एक सिलेंडर ब्लास्ट हुआ मरने वाले  घायल सभी ऊपरी मंजिल पर अपने घर में सो रहे थे इन्हे भागने का भी मौका भी नहीं मिला

किराड़ी इलाके के इन्द्र इंक्लेव में एक चार मंजिला मकान के निचले हिस्से में बने गोदाम में बीती रात भयानक आग लग गई   करीब 12:30 बजे लगी इस आग की चपेट में एक दर्जन से ज्यादा लोग आ गए

बता दें दो सप्ताह पहले ही रानी झांसी रोड स्थित अन्न मंडी इलाके में एक चार मंजिला इमारत में लग गई थी इस हादसे में 43 लोगों की मृत्यु हो गई जबकि 60 लोग घायल हो गए थे   यह दिल्ली के सबसे बड़े अग्निकांडों में एक था. इससे पहले 13 जून, 1997 को दक्षिणी दिल्ली के ग्रीन पार्क इलाके में स्थित उपहार सिनेमा में ऐसी ही घटना घटी थी, जिसमें 59 लोगों की जान चली गई थी  100 से अधिक लोग घायल हुए थे.

About News Room lko

Check Also

चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान फिसलकर प्लेटफार्म के बीच फंसा यात्री, ऐसे बचाई जान

रुद्रपुर:  उत्तराखंड के रुद्रपुर में रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में ...