एप्पल आने वाले दो वर्षों में यानी वर्ष 2021 तक फोल्डेबल डिवाइस लॉन्च करने वाला है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह आईफोन के बजाय आईपैड होगा। बुधवार को जारी सीएनईटी की एक रिपोर्ट के मुताबिक एक तिहाई से ज्यादा एप्पल कस्टमर्स इसके लिए 600 डॉलर यानी करीब 40,000 रुपये ज्यादा पे करने को तैयार थे। दरअसल खरीददारों के लिए फोल्डेबल गैजेट को लेकर उसकी मूल्य बड़ी बाधा है। हालांकि, एप्पल के कस्टमर्स ने फोल्डेबल फोन या आईपैड को खरीदने में ज्यादा दिलचस्पी दिखाई। एप्पल ने भी फ्लेक्सिबल डिस्प्ले के लिए कई पेटेंट आवेदन दाखिल किए हैं।
अनुमान के अनुसार फोल्डेबल डिवाइस की मूल्य चार गुना हो सकती है। बता दें कि एप्पल ने फोल्डेबल डिवाइस के लिए पहले भी पेटेंट कराए हैं। इस पेटेंट में टेबलेट की तरह का डिवाइस दिखाया गया है जो कि आधी किताब की तरह मुड़ता है। इससे पहले 2018 में आईफोन मेकर ने एक फोल्डेबल फोन का फ्लेक्सिबल हिंग के लिए पेटेंट प्राप्त हुआ था। कंपनी द्वारा इस वर्ष सितंबर में नए आईफोन्स की घोषणा करने की उम्मीद है।
कंपनी इस वर्ष आईफोन के तीन मॉडल लॉन्च करेगी। डी 43 (इंटरनल नेम) आईफोन एक्सएस मैक्स की स्थान लेगा, जबकि डी42 (इंटरनल नेम) आईफोन एक्सएस की स्थान लेगा व एन104 (इंटरनल नेम) आईफोन एक्सआर की स्थान लेगा। नया आईफोन 11 मॉडल्स आईफोन एक्सएस सीरीज की स्थान लेंगे, जिसमें ट्रिपल रियर कैमरा होगा।
इससे पहले सैमसंग व हुवावे भी अपना फोल्डेबल फोन लॉन्च करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। सैमसंग का गैलेक्सी फोल्ड सितंबर में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, कैरियर सर्टिफिकेशन टेस्ट की वजह से फोल्डेबल मेट एक्स का के लॉन्च में देरी हो सकती है।