Breaking News

वॉट्सऐप पर फर्जी खबरों को फैलने से बचाने के लिये ट्राय करे यह सरल टिप्स

सोशल मीडिया  इन्सटैंट मैसेजिंग सर्विस वॉट्सऐप पर फर्जी खबरें लगातार बढ़ती जा रही हैं ऐसे में कई बार ऐसा होता है कि हम लोग ऐसी खबरों पर विश्वास भी कर लेते हैंतमाम बार हम खुद भी किसी समाचार को अपने स्तर पर चेक किए बिना उसे खुद भी फॉरवर्ड करने में लग जाते हैं ऐसी स्थिति में गलत समाचार को फैलाने में साझीदार बन जाते हैंतो इसके लिए कुछ सुझाव हैं जिन्हें अपनाकर इस चीज़ को रोका जा सकता है-

थोड़े अलग दिखने वाले संदेशों से सावधान रहें-
आपको मिलने वाले संदेशों या वेबसाइट्स के लिंक में अगर गलत स्पेलिंग होती है तो उनमें शामिल समाचार झूठी होती है इन संकेतों को देखें ताकि आप पता लगा सकें कि जानकारी ठीक है या नहीं

मैसेज को सोच समझकर फॉरवर्ड करें-
ऐसा ज़रूरी नहीं है कि अगर संदेश कई बार शेयर किया जाए तो वह हकीकत हो, कई बार अफ़वाहें ज़्यादा फ़ैलती हैं सिर्फ़ इसलिए संदेश फ़ॉरवर्ड न करें क्योंकि संदेश भेजने वाला आपसे संदेश को शेयर करने के लिए बार-बार कह रहा है, सोच-समझकर संदेश को फ़ॉरवर्ड करें

फ़ोटो  वीडियो पर जल्द ही यकीन न करें-
तमाम फ़ोटो, ऑडियो  वीडियो आपको बहकाने के लिए भी भेजे जाते हैं, उनमें दिखाया गया हमेशा हकीकत नहीं होता अगर समाचार सच्ची होगी तो अवश्य ही किसी न्यूज़ चैनल या रेडियो पर भी दिखाई या सुनाई जाएगी, इसलिए समाचार की सच्चाई का पता लगाएं जब एक समाचार कई स्थान छपती है, को उसके हकीकत होने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं
खबर के हकीकत होने का पता लगाएं-
अगर आपको यकीन न हो कि संदेश में उपस्थित जानकारी हकीकत है या झूठ, तो ऐसे में तथ्यों की जाँच करें  न्यूज़ पर समाचार के हकीकत होने की जाँच करें अगर आपको फिर भी यकीन न हो कि संदेश में उपस्थित जानकारी हकीकत है या झूठ, तो ऐसे में उन लोगों से पता करें जिन पर आपको भरोसा है

किसी भी बात पर जल्द विश्वास न करें-
ऐसी जानकारी से बचें जो आपकी पूर्ववर्ती मान्यताओं की कन्फ़र्म करती है  किसी भी जानकारी को शेयर करने से पहले फैक्ट्स की अच्छे से जाँच कर लें वे बातें जिनपर यकीन करना थोड़ा कठिन होता है वे अक्सर झूठी होती हैं
अफ़वाहों को फैलने से रोकें-
अगर आपको किसी ने ऐसा संदेश भेजा है जो आपको लगे कि हकीकत नहीं है, तो जिसने आपको वह संदेश भेजा है उससे संदेश के हकीकत होने का प्रमाण मांगें  अगर वह आपको संदेश के हकीकत होने का प्रमाण न दे सकें तो उन्हें ऐसे संदेश भेजने से मना करें अगर कोई ग्रुप में या कोई आदमी बार-बार अफ़वाहें या झूठी खबरें भेजता है, तो उसकी रिपोर्ट करें

नोट: अगर आपको लगता है कि आप या कोई अन्य आदमी किसी भी प्रकार के खतरे में है, तो कृपया अपने पास के पुलिस स्टेशन या किसी भी प्रकार के कानून प्रवर्तन से सम्पर्क करें, ऐसी परिस्थितियों में वे आपकी बेहतर रूप से मदद कर सकते हैं

About News Room lko

Check Also

शेयर बाजार में मजबूती; सेंसेक्स 220 अंक चढ़ा, निफ्टी 22200 के करीब

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन गुरुवार को भी शेयर बाजार में मजबूती दिखी। सुबह 9 ...