लखनऊ (दया शंकर चौधरी)। मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना (Mukhyamantri Mission Rozgar Yojana) के अन्तर्गत मंगलवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI), अलीगंज (Aliganj) में रोजगार मेले (Employment Fair) का आयोजन किया गया। इस अवसर पर देश की प्रतिष्ठित 5 कंपनियों कॉन्टिनेंटल ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स प्राइवेट लिमिटेड, मानेसर, गुरुग्राम, हरियाणा, एग्लो इंडिया प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड, बवल, रेवाड़ी, हरियाणा, अडानी विंड, मुंद्रा, कच्छ, गुजरात, पेटीएम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड तथा एजस फेडरल लाइफ इंश्योरेंस, लखनऊ ने प्रतिभाग किया।
इस रोजगार मेले में विभिन्न ट्रेड्स के प्रशिक्षित अभ्यर्थियों ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया। एमए खाँ, ट्रेनिंग, काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट ऑफिसर ने बताया कि पांचों कंपनियों द्वारा आयोजित साक्षात्कार प्रक्रिया के उपरान्त कुल 22 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। चयनित अभ्यर्थियों को कंपनियों द्वारा ₹13,000 से ₹21,000 प्रतिमाह सीटीसी वेतन के साथ-साथ अन्य सुविधा लाभ भी उपलब्ध कराए जाएंगे।