गाजियाबाद के लोनी में बुधवार को एक घर में शक्तिशाली विस्फोट से 3 लोगों की मौत हो गई तो 7 लोग घायल हो गए हैं।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर राहत और बचाव कार्य चलाया और वहां से पांच लोगों को घायल अवस्था में बाहर निकाला.
मौके पर क्षेत्राधिकारी लोनी रजनीश कुमार उपाध्याय, लोनी एसडीएम संतोष कुमार राय, फायर अधिकारी सुनील कुमार सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे.। मलबे से लोगों को निकालकर तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। इनमें से 3 को मृत घोषित कर दिया गया है।
पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। मेरठ जोन के आईजी प्रवीण कुमार और एसएसपी गाजियाबाद मुनिराज ने मौका मुआयना किया है। घटना के चश्मदीदों से बात की है।मौके पर पहुंचे अधिकारियों के अनुसार, यह घर मुनीर नाम के शख्स का है जोकि अपने परिवार के साथ यहां रहता था. मलबे में दबने के कारण 24 साल की एक महिला, 15 साल और 10 महीने के दो बच्चों की मौत हो गई. वहीं मकान का मालिक मुनीर की हालत भी गंभीर बताई जा रही है.