Breaking News

34 साल के इंग्लिश ऑलराउंडर ने लिया संन्यास, दो बार फाइनल में दिखाया था जलवा

धाकड़ ऑलराउंडर जोश कोब ने प्रोफेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। रिटायरमेंट के बाद अब जोश वारविकशायर में बॉयज एकेडमी के प्रमुख के रूप में नई भूमिका निभाएंगे। कोब, जिन्होंने 17 साल के करियर में 13000 से अधिक रन बनाए, क्लब की सबसे होनहार युवा प्रतिभा के डेवलेपमेंट और प्रगति की देखरेख करेंगे। वारविकशायर की एकेडमी ने हाल के सालों में जैकब बेथेल, डैन मूसली, रॉब येट्स और सैम हैन जैसे खिलाड़ियों के अलावा इंग्लैंड के युवा खिलाड़ी हमजा शेख और ताज अली को भी तैयार किया है।

 

जोश कोब ने 2007 में महज 17 साल की उम्र में लीसेस्टरशायर से अपने करियर का आगाज किया था और 448 प्रोफेशनल मैच खेले। उन्होंने बतौर ऑफ स्पिन गेंदबाज 133 विकेट अपने नाम किए। साल 2008 में वह पहली बार उस समय सुर्खियों में आए जब उन्होंने लॉर्ड्स में मिडिलसेक्स के खिलाफ नाबाद 148 रनों की पारी खेली और अपनी टीम के लिए सबसे कम उम्र में शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बने।

2 बार फाइनल में जीता P.O.M. अवॉर्ड 

उन्होंने नॉर्थम्पटनशायर और वॉर्सेस्टरशायर का भी प्रतिनिधित्व किया। वह 2013 में ढाका ग्लेडिएटर्स के साथ बांग्लादेश प्रीमियर लीग के विजेता भी रहे और हंड्रेड में वेल्श फायर की कप्तानी भी की। इसके अलावा वह दो बार T20 ब्लास्ट फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच भी चुने गए।

34 साल के कोब के पास रेड और व्हाईट बॉल क्रिकेट का काफी अनुभव है। वह लीसेस्टरशायर और नॉर्थम्पटनशायर दोनों की व्हाईट बॉल टीमों की कप्तानी कर चुके हैं। उन्होंने पिछले साल सितंबर में इंग्लैंड में वनडे सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के साथ सलाहकार कोच के रूप में दो सप्ताह काम किया था।

क्रिकेट ने बहुत कुछ दिया

कोब ने रिटायरमेंट लेने के बाद कहा कि 18 साल पहले डेब्यू के बाद से यह सफर काफी उतार-चढ़ाव के साथ बेहद आनंददायक रहा है। वह उन लोगों के बेहद आभारी हैं जिनसे वह मिले, जिन जगहों की यात्रा की और पिछले कुछ सालों में जो यादें बनी। क्रिकेट ने उन्हें बहुत कुछ दिया है। 18 साल की उम्र में लॉर्ड्स में अपना पहला शतक बनाना और दो बार T20 ब्लास्ट फाइनल जीतना कुछ ऐसी यादें हैं जिन्हें वह हमेशा संजो कर रखेंगे।

फूट-फूटकर रोईं दीपिका कक्कड़, ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ में हुआ कुछ ऐसा

वारविकशायर के एथलीट परफॉरमेंस हेड पॉल ग्रीथम ने जोश कोब की तारीफ में कहा कि उसके पास बहुत अनुभव है, वह जानता है कि एकेडमी से प्रोफेशनल क्रिकेट में जाने और सफल करियर बनाने के लिए क्या करना पड़ता है। और वह कप्तानी का भरपूर अनुभव रखने वाला लीडर है, जिसमें हाल ही में (साल 2022 में) वेल्श फायर के साथ द हंड्रेड में कप्तानी का अनुभव भी शामिल है।

About reporter

Check Also

TMU के फिजिकल और सीसीएसआईटी कॉलेजों में होगी क्रिकेट की खिताबी जंग

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के टिमिट कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन की ओर से टीएमयू इंटरकॉलिजिएट चैंपियनशिप-2025 ...